Top 5 players who became crorepati most times in Pro Kabaddi League Auction history: प्रो कबड्डी लीग (PKL) ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। इस लीग की शुरुआत से ही खिलाड़ियों की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पहले सीजन से लेकर अब तक इस लीग ने कई ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जिनके ऑक्शन करोड़ों रुपये में हुई है। खास बात यह है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें कई बार एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत मिली है।
आज हम उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार करोड़पति बने हैं।
ये हैं प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन इतिहास में सबसे ज्यादा बार करोड़पति बनने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
5. सिद्धार्थ देसाई – 2 बार
सिद्धार्थ देसाई PKL के सबसे प्रभावशाली रेडर्स में गिने जाते हैं और वह भी दो बार करोड़पति क्लब में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने सीजन 6 में यू मुम्बा के लिए 36.4 लाख रुपये में डेब्यू किया था। इस सीजन में उन्होंने 218 रेड प्वाइंट्स लेकर सबको चौंका दिया था।
सीजन 7 में तेलुगू टाइटंस ने उन पर 1.45 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके बाद सीजन 8 में भी वह तेलुगू टाइटंस द्वारा 1.30 करोड़ रुपये में खरीदे गए। सीजन 10 में हरियाणा स्टीलर्स ने उन पर 1 करोड़ रुपये खर्च किए। इस तरह वह दो बार करोड़पति बनने वाले खिलाड़ियों में शामिल हुए।
4. फज़ल अत्राचली – 2 बार
ईरान के अनुभवी डिफेंडर फज़ल अत्राचली भी PKL इतिहास में दो बार करोड़पति बनने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने PKL करियर की शुरुआत सीजन 2 में यू मुम्बा के साथ मात्र 4 लाख रुपये में की थी। लेकिन सीजन 6 में वह लीग के पहले करोड़पति खिलाड़ी बने, जब यू मुम्बा ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा।
इसके बाद सीजन 9 में पुणेरी पलटन ने उन्हें 1.38 करोड़ रुपये में खरीदा। सीजन 10 में गुजरात जायंट्स ने उन पर 1.60 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई, लेकिन PKL के नियमों के अनुसार रिटेन किए गए खिलाड़ियों की कीमत ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनती, इस वजह से यह उन्हें केवल दो बार करोड़पति बनाता है।
3. गुमान सिंह – 3 बार
गुमान सिंह भी PKL में तीन बार करोड़पति बनने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ सीजन 7 में की थी। इसके बाद पटना पाइरेट्स ने सीजन 8 में उन्हें 18.5 लाख रुपये में खरीदा।
उनकी असली पहचान तब बनी जब सीजन 9 के ऑक्शन में यू मुम्बा ने उन पर 1.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई। हालांकि, सीजन 10 में उनकी कीमत घटकर 85 लाख रुपये रह गई, लेकिन सीजन 11 के ऑक्शन में वह गुजरात जायंट्स के लिए 1.97 करोड़ रुपये में बिके। इसके बाद सीजन 12 के ऑक्शन में यूपी योद्धाज ने उन्हें 1.073 करोड़ रुपये में खरीदकर एक बार फिर करोड़पति बनाया।
2. पवन सेहरावत – 3 बार
पवन सेहरावत प्रो कबड्डी लीग के टॉप रेडर्स में से एक हैं और उनके नाम अब तक कुल 1388 रेड प्वाइंट्स दर्ज हैं। पवन को भी तीन बार PKL ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत मिली है। सीजन 9 में तमिल थलाइवाज ने उन्हें रिकॉर्ड 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद सीजन 10 में तेलुगू टाइटंस ने उन पर 2.605 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इतिहास रच दिया।
सीजन 11 के ऑक्शन में भी वह करोड़पति बने और इस बार तेलुगू टाइटंस ने उन्हें 1.725 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, सीजन 12 में उनकी कीमत कम रही और तमिल थलाइवाज ने उन्हें 59.50 लाख रुपये में खरीदा। यह लंबे समय बाद था जब पवन 1 करोड़ रुपये से कम में बिके।
1. मोहम्मदरेज़ा शादलूई – 3 बार
ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलूई का नाम प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा बार करोड़पति बनने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर है। वह अब तक तीन बार PKL ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत में बिक चुके हैं। शादलूई ने अपने PKL करियर की शुरुआत सीजन 8 में पटना पाइरेट्स के साथ 31 लाख रुपये में की थी। इस सीजन में उन्होंने 89 टैकल प्वाइंट्स लेकर सभी को चौंका दिया और लीग में अपनी धाक जमाई।
इसके बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार दिखा और वह हर सीजन में 80 से ज्यादा टैकल प्वाइंट्स जुटाते रहे। सीजन 9 में पटना पाइरेट्स ने उन्हें रिटेन किया। फिर सीजन 10, 11 और 12 के ऑक्शन में वे क्रमशः 2.35 करोड़ रुपये, 2.07 करोड़ रुपये और 2.23 करोड़ रुपये में बिके। वह PKL इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बने हैं, जो लगातार तीन सीजन में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके हैं। सीजन 12 में गुजरात जायंट्स ने उन्हें खरीदा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।