IND vs IRE T20 World Cup 2024 में आज भारत का पहला मैच है |अब देखने वाली बात यह होगी कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करने आता है, रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल या फिर विराट कोहली नजर आएंगे तो आइये जानते हैं आज के आर्टिकल के माध्यम से कि भारत बनाम आयरलैंड के मैच में ओपनिंग कौन करेगा ?
विराट कोहली या यशस्वी जायसवाल कौन करेगा ओपन
IND vs IRE T20 World Cup 2024 : टी-20 World Cup का आगाज हो चुका है और भारत अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलने जा रहा है | इस मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने कौन आता है इस बात को लेकर संशय बना हुआ है |IND vs IRE T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली या फिर यशस्वी जायसवाल इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक बल्लेबाज रोहित के साथ नजर आ सकता है बात करे विराट कोहली कि तो रोहित शर्मा के ओपनिंग की तो कोहली ने अभी तक केवल एक इंटरनेशनल टी-20 मैच में पारी की शुरुआत करते नजर आये हैं| विराट कोहली केवल आईपीएल के मैच में ओपनिंग करते हैं|विराट कोहली की इससे पहले धीमी स्ट्राइक रेट की वजह से कई बार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, लेकिन विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन के बल पर सभी के मुंह पर ताला लगा दिया |उन्होंने आईपीएल के सभी मैच में कमाल की बल्लेबाजी करीं और अपने स्ट्राइक रेट को भी सुधारा| दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल आमतौर पर पारी की शुरुआत करते नजर आते हैं और आते ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सामने वाले गेंदबाज की अच्छी धुनाई करते हैं |लेकिन उनका इंटरनेशनल मैच में उतना अच्छा रिकॉर्ड नही रहा हैं|
IND vs IRE T20 World Cup 2024: विराट और यशस्वी में कौन है बेहतर
IND vs IRE T20 World Cup 2024 अगर बात किया जाये पारी की शुरुआत करने की तो विराट कोहली ओपनिंग करने में ज्यादा सक्षम हैं । विराट के पास आईपीएल में ओपनिंग करने का बेहतर अनुभव व अच्छा रिकॉर्ड भी हैं । यशस्वी जायसवाल को अभी ओपनिंग करने का उतना ज्यादा अनुभव नही है लेकिन आईपीएल में उनके पास अच्छा अनुभव हैं। लेकिन t-20 World Cup का दबाव अलग प्रकार का हैं। विराट कोहली मैजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में चल रहे है और उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शतक भी लगाया है। विराट कोहली ने अपने 15 मैचों में 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741रन बनाए हैं |जिसमें 5 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल हैं | इसी तरह यशस्वी जायसवाल ने 16 मैचों में 155.की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं, जिसमे 1 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल हैं ।
आईपीएल फॉर्म बनाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड: सही फिट का चयन

यशस्वी जयसवाल ने वर्ष 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण किया और अपनी बल्लेबाजी कौशल और पावर-हिटिंग कौशल से सभी को प्रभावित किया। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। उन्होंने अब तक सिर्फ 52 आईपीएल मैचों में 1607 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 124 रन है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। उनके पास परिस्थिति के मुताबिक खेल खेलने का काफी अनुभव है, यह देखते हुए कि यह भारतीय टीम का पहला मैच है।IND vs IRE T20 World Cup 2024 टीम विराट से ओपनिंग करा सकती है क्योंकि उनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा है।
क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? सुनील गावस्कर ने की विराट कोहली ने की खिचाई
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हमेशा विराट कोहली की धीमी स्ट्राइक और शॉट चयन को लेकर आलोचना की है। हालांकि, अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली का समर्थन किया है।IND vs IRE T20 World Cup 2024 गावस्कर ने कहा, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली सलामी बल्लेबाज हैं। जिस तरह से कोहली ने बल्लेबाजी की है, खासकर आईपीएल के दूसरे भाग में, वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के हकदार हैं। सचमुच, अच्छे खिलाड़ी अच्छे खिलाड़ी होते हैं। वे कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में आपके पास 2 शानदार बल्लेबाज हैं। कोहली ने आईपीएल में जिस तरह की फॉर्म दिखाई है। उसे सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली को IND vs IRE T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि वह रोहित शर्मा के लिए एंकर की भूमिका निभा सकते हैं, जो अपने पावर-हिटिंग प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और 40 गेंदों में शतक बनाने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़े :- Ultimate Table Tennis 2024:- दो नई टीमों के साथ होगी नए सीजन की शुरुआत, 22 अगस्त से शुरू होगा लीग
1 Comment
Pingback: IND vs IRE, T20 WORLD CUP 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने किया शानदार आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया - Sports Digest - Hindi