भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेमर्स

इस क्षेत्र में Indian Game Streamers ने यहां पर नाम के साथ दाम भी कमाया है। यूट्यूब में भारतीय गेमर्स अन्य क्षेत्रों के लोगों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

हिंदुस्तान में आजलक सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा गेमर ही हैं, जो सबसे ज्यादा ख्याती प्राप्त कर रहे हैं। खासतौर से यूट्यूब में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स गेमर्स के ही होते हैं। इस क्षेत्र में Indian Game Streamers ने यहां पर नाम के साथ दाम भी कमाया है। यूट्यूब में भारतीय गेमर्स अन्य क्षेत्रों के लोगों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आज के इस लेख में जानते हैं ऐसे ही कुछ इंडिया के नामी गेम स्टीमर्स के बारे में बारे में जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर् यूट्यूब से अपनी पहचान बनाई है।

Top five Indian Gamers

अजय

वर्तमान समय में खासकर बच्चों के मुंह से अज्जू भाई का नाम जरूर सुनते होंगे। जीं, हिंदुस्तान में मौजूदा वक्त में अजय सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेमर हैं। अजय के यूट्यूब चैनल का नाम Total Gaming है। वर्तमान समय में अयज के यूट्यूब पर कुल 31.7 मिलियन सब्सक्राइर्स हैं। ये यूट्यूब में Garena Free Fire, Clash Squad, Minecraft, Grand Theft Auto 5 और  GTA V की स्ट्रीमिंग करते हैं।

उज्जवल चौरसिया

उज्जवल चौरसिया Game Streamer की दुनिया में एक जाना माना नाम बन चुका है। ये एक पॉपुलर व्यक्ति हैं, जो कि दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Techno Gamerz है और इनके यहां पर कुल 25.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। ये यूट्यूब पर GTA V, Red Dead Tedemption 2, Minecraft, Ranch Simulator, PUBG Mobile और Garene free Fire की स्ट्रीमिंग करते हैं।

सम्बंधित खबरें

साहिल राणा 

ई-गेमिंग की दुनिया में साहिल राणा को उनके चाहने वाले ए. एस. गेमिंग के नाम से जानते हैं। साहिल राणा ने साल 2016 में इस यूट्यूब चैनल की शरुआत की थी। फिलहाल अब साहिल के यहां पर कुल 16.8 मिलियन सब्सक्राबर्स हैं। साहिल के द्वारा यूट्यूब में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम Free Fire है।

अमित शर्मा 

अमित शर्मा के यट्यूब चैनल का नाम देसी गेमर्स है। इनके बारे में कहा जाता है कि ये जब कॉलेज में पढ़ाई करते थे, उस वक्त टाइम पास के लिए Desi Gamers नाम का यूट्यूब चैनल खोला था और वर्तमान समय में इनके 12.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। ये ज्यादातर Free Fire खेलते हुए नजर आते हैं।

अंकित सुजान 

अंकित सुजान भी अन्य गेमर्स की तरह ई-गेमिंग में काफी लोकप्रिय हैं। अंकित के यूट्यूब चैनल का नाम Gyan Gaming हैं। वर्तामान समय में अंकित के यूट्यूब पर कुल 13.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। ये यूट्यूब पर ज्यादातर Garena Free Fire खेलते हुए नजर आते हैं।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More