38 साल की उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने उस्मान ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा ने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक था, लेकिन श्रीलंका की धरती पर यह उनका पहला टेस्ट शतक भी रहा। साल 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले ख्वाजा को 14 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद श्रीलंका में यह उपलब्धि हासिल हुई।
Usman Khawaja ने ठोकी अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच मे शानदार पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने पहले 11 वर्षों के बाद श्रीलंका मे अपना पहला टेस्ट शतक लगाया फिर उसी पारी को आगे ले जाते हुए उन्होंने अपनी सेंचुरी को डबल सेंचुरी मे बदल दिया। बता दें कि, इस बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने अपने इस पारी मे 352 गेंदों मे 16 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 232 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक था जो उन्होंने 38 साल की उम्र मे लगाया है।
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी

ख्वाजा ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दौरान स्पिनर्स के खिलाफ असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और सटीकता के साथ स्वीप और रिवर्स-स्वीप को अंजाम दिया। इस मैच से पहले उन्होंने अपनी 16 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो बार ही 50+ स्कोर बना पाए थे।
उस्मान ने 38 साल 43 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी जड़कर सभी को चौकाते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ख्वाजा अब सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बाद 38 या उससे ज्यादा की उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।
डबल सेंचुरी के बाद उस्मान का जश्न

ऑस्ट्रेलिया ने आज दूसरे दिन की शुरुआत 2/330 से की। ख्वाजा ने 147 रन से आगे खेलना शुरू किया। शतक जमा चुके स्टीव स्मिथ के साथ उनकी बढ़िया साझेदारी जारी थी। इससे पहले स्मिथ 150 का आंकड़ा पार कर पाते, उन्हें जेफरी वांडरसे ने 141 रन पर LBW आउट किया। मगर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) नहीं थमे, उन्होंने प्रभात जयसूर्या की गेंद पर एक रन लेकर डबल सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उनका जश्न देखने लायक था। दर्शकों और साथियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ख्वाजा ने घुटने टेककर मैदान को चूमकर दर्शकों का अभिनंदन किया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।