Paris Olympics Opening Ceremony: ओलंपिक इतिहास में पहली बार दिखेगा गजब का नजारा, स्टेडियम के बाहर होगी ओपनिंग सेरेमनी
Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होने जा रही है। इस बार की यह ओपनिंग सेरेमनी काफी खास होने जा रही है। क्यूंकि यह स्टेडियम में नहीं बल्कि एक नदी के किनारे पर होने वाली है। वहीं भारत में आप सभी इस ओपनिंग सेरेमनी को देर रात 2:30 बजे देख सकते हैं।
Paris Olympics Opening Ceremony: इस बार के ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे है। तभी तो ओलंपिक 2024 की मेजबानी के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस अब पूरी तरह से तैयार दिख रही है। खेलों के इस महाकुंभ में इस बार पूरी दुनिया से लगभग 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट हिस्सा लेने वाले है।
Paris Olympics Opening Ceremony इस बार इन पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो जाएगी। इस बार की ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी काफी खास होने जा रही है। क्यूंकि इस बार की सेरेमनी ओलंपिक इतिहास के यादगार पलों में से एक होगी। तभी तो इस बार के पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। तभी तो इसको खास बनाने के लिए अब फ्रांस भी पूरी तैयारी कर रहा है।
Paris Olympics Opening Ceremony खास होने वाली है पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सरेमनी :-
Paris Olympics Opening Ceremony इस बार के पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किसी स्टेडियम में नहीं किया जा रहा है। इस बार पेरिस ओलंपिक का ओपनिंग सेरेमनी शहर के बीचों-बीच सीन नदी के किनारे आयोजित की जा रही है। तभी तो यह अभी तक के ओलंपिक इतिहास में पहली बार हो रहा है जब ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में नहीं किया जा रहा है।
Paris Olympics Opening Ceremony इस बार यह पहली बार होगा जब ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह किसी नदी के किनारे पर आयोजित किया जा रहा है। इस बार पेरिस ओलंपिक के एक भव्य उद्धाटन समारोह में बोट का एक बेड़ा 200 से अधिक एथलीट्स को सीन नदी के किनारे पेरिस शहर के बीचों-बीच से ले जाएगा जबकि हजारों लोग नदी किनारे बैठकर इस ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के गवाह बनेंगे। इस बार के ओलंपिक के लिए पूरा पेरिस ही बड़े स्टेडियम के तौर पर तब्दील हो जाएगा।
Paris Olympics Opening Ceremony ओपनिंग सेरमनी के लिए खास इंतजाम :-
Paris Olympics Opening Ceremony ओलंपिक खेलों के इतिहास में ऐसा पहली बार ही समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसको ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा समारोह होने वाला है। जिसको देखने के लिए पेरिस के लोग के साथ ही पूरे फ्रांस से और पूरी दुनियाभर से फैंस यहां पर आने वाले है।
Paris Olympics Opening Ceremony वहीं इसके अलावा करोड़ों फैंस भी इस बार इस ओपनिंग सेरमनी को अपने वहीं पर टीवी पर भी देख पाएंगे। इस बार की सेरेमनी में 80 बड़े स्क्रीन और पूरे शहर में रखे गए स्पीकर पेरिस को जगमगा देने वाले है। इस बार इस ओपनिंग सेरेमनी को भारतीय समयानुसार 26 जुलाई देर रात 2:30 बजे देख सकते है। यानि कि भारत में यह ओपनिंक सेरेमनी 27 जुलाई को देख सकते है।
Paris Olympics Opening Ceremony अलग अंदाज में होगा एथलीटों का परेड :-
Paris Olympics Opening Ceremony हर बार ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में एथलीट अपने देश के झंडे के साथ परेड में हिस्सा लेते हैं। हर बार की तरह ही अबकी बार भी यही परम्परा निभाई जाएगी। लेकिन इस बार यह परम्परा एक अलग अंदाज में होगी। इस बार यह परम्परा एथलीटों की परेड पेरिस के सीन नदी पर आयोजित की जाएगी।
Paris Olympics Opening Ceremony इस बार इसके लिए प्रत्येक देश के लिए एक अलग – अलग नावें होंगी। इन सभी नावों में कैमरे लगे होंगे। क्यूंकि इस बार टेलीविजन और ऑनलाइन दर्शक अपने एथलीटों को काफी करीब से देख पाएं। इस बार की सेरेमनी में पूर्व से पश्चिम की ओर अपना रास्ता बनाते हुए करीब 10500 एथलीट पेरिस के बीचों बीच से गुजरेंगे। इस बार ओलंपिक खेलों की यह परेड सीन नदी पर 6 किलोमीटर तक चलने वाली है।
Paris Olympics Opening Ceremony उद्घाटन भाषण और समापन समारोह का स्थान :-
Paris Olympics Opening Ceremony इस बार ओलंपिक खेलों के उद्घाटन भाषण के लिए चैंपियंस पार्क, जो करीब 13 हजार दर्शक क्षमता वाला एक अस्थायी स्टेडियम है में होगा। इसको एफिल टॉवर के पास ट्रोकाडेरो के सामने बनाया गया है। इस बार यह स्थल समारोह के समापन और आधिकारिक ओलंपिक प्रोटोकॉल की मेजबानी करेगा। इसमें इस बार फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो का उद्घाटन की घोषणा भी शामिल है।
Paris Olympics Opening Ceremony ओपनिंग सेरेमनी में क्या होगा खास :-
Paris Olympics Opening Ceremony इस बार पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के उद्घाटन और समापन समारोह में करीब 3 हजार से ज्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे। क्यूंकि इस बार समारोह स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जा रहा है। तभी तो इस बार शहर के अहम लैंडमार्क और लैंडस्कैप का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार पेरिस में शायद ही कोई ऐसा ब्रिज होगा, जिस पर डांसर्स मौजूद ना रहें। इस सब को ठीक तरह से करने के लिए पेरिस 2024 आयोजन समिति ने प्रसिद्ध थिएटर एक्टर और निर्देशक थॉमस जॉली को नियुक्त किया है।
Paris Olympics Opening Ceremony कितने दर्शक ओपनिंग सेरेमनी देख सकेंगे :-
Paris Olympics Opening Ceremony इस बार पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का बड़ा हिस्सा सीन नदी के ऊपर आयोजित की जा रही है। ऐसा करके आयोजन समिति ने इन खेलों को और विराट रूप देने की कोशिश की है। चैंपियंस पार्क के अलावा इस बार नदी के किनारे घाटों और पुल से बोट परेड देखने के लिए कुल 3,26,000 टिकट उपलब्ध कराए गए हैं, जहां पर अस्थायी स्टैंड बनाए गए हैं।
इस बार इनमें से 2,22,000 मुफ़्त टिकट ऊपरी तटों से समारोह देखने के लिए बांटे जाएंगे। इसके अलावा बाकि के टिकट निचले घाटों के लिए हैं, जिनकी कीमत 90 से 2700 यूरो तक रखी है। वहीं इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित करने के लिए इस बार पूरे शहर में 8 मेगा स्क्रीन लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए किस भारतीय खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा ओलंपिक, 1996 में जीता था मेडल