Paris Paralympics 2024: मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया चौथा मेडल, टैली में भारत ने जापान और दक्षिण कोरिया को भी छोड़ा पीछे

मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को चौथा मेडल दिलाया।

Manish Narwal Won Silver Medal in 10 Meter Air Pistol Shooting SH1 Event in Paris Paralympics 2024

भारत के मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने शुक्रवार 30 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग SH1 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ वह पैरालंपिक इतिहास में एक से ज्यादा मेडल जीतने वाले छठे भारतीय एथलीट बन गए।

23 वर्षीय मनीष ने चेटौरॉक्स में आयोजित हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग SH1 फाइनल में कुल 234.9 प्वॉइंट्स हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहे। उनके अलावा, दक्षिण कोरिया के जोंगडू जो 237.4 के स्कोर के साथ टॉप पर रहे और गोल्ड मेडल जीता, जबकि चीन के चाओ यांग तीसरे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

पहले प्रयास में खराब प्रदर्शन के चलते गोल्ड मेडल नहीं जीत सके मनीष नरवाल

Manish Narwal Won Silver Medal in 10 Meter Air Pistol Shooting SH1 Event in Paris Paralympics 2024
Manish Narwal (Paris Paralympics 2024)

मनीष नरवाल अपने पहले प्रयास के चलते गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। मनीष को पहले स्टेज में संघर्ष करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने अपने पहले प्रयास में 8.8 स्कोर के साथ शुरुआत की थी। लेकिन टोक्यो पैरालंपिक 2020 के गोल्ड मेडल विजेता ने इसके बाद शानदार वापसी की। गोल्ड मेडल के लिए अंतिम मुकाबले में मनीष ने अपने प्रयास में 8.9 अंक हासिल किए, जबकि जोंगडू ने 10.8 के परफेक्ट स्कोर के साथ सबको चौंकाते हुए बढ़त हासिल कर ली।

आखिरी प्रयास में मनीष ने 9.9 अंक हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि दक्षिण कोरियाई स्टार ने 8.8 अंक हासिल किए। भारतीय निशानेबाज नरवाल को अपने पहले प्रयास में खराब प्रदर्शन के चलते दूसरे स्थान पर रहना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

मेडल टैली में भारत ने जापान और दक्षिण कोरिया को भी छोड़ा पीछे

Manish Narwal Won Silver Medal in 10 Meter Air Pistol Shooting SH1 Event in Paris Paralympics 2024
Manish Narwal (Paris Paralympics 2024)

मनीष के सिल्वर मेडल ने भारत को मेडल तालिका में टॉप 10 में पहुंचा दिया है। भारत अब जापान और दक्षिण कोरिया जैसी टीमों को पीछे छोड़कर मेडल तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गया है। इस पैरालंपिक में भारत की नजरें टॉप 10 में फिनिश करके इतिहास रचने पर होंगी।

इससे पहले शुक्रवार को स्टार शूटर अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में क्रमशः गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 17वें समर पैरालंपिक गेम्स में भारत की ओर से मेडल का खाता खोला।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट के फाइनल रिजल्ट

Manish Narwal Won Silver Medal in 10 Meter Air Pistol Shooting SH1 Event in Paris Paralympics 2024
Manish Narwal (Paris Paralympics 2024)
  1. जोंगडू जो (दक्षिण कोरिया) – 237.4
  2. मनीष नरवाल (भारत) – 234.9
  3. चाओ यांग (चीन) – 214.3

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More