Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। इस बार भारत के 117 खिलाड़ी भी इस ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। इस बार पेरिस में शुरू होने वाले खेलों में उन 10 रिकार्ड्स पर पूरी दुनियाभर के खेल प्रेमियों की नजर होगी, जिनको इस बार भी तोड़ पाना काफी मुश्किल माना जा रहा है। आइए नजर डालते है ओलंपिक के ऐसे ही 10 रिकार्ड्स पर।
Paris Olympics 2024 अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

टोक्यो ओलंपिक 2020 में अमेरिका के तैराक कैलेब ड्रेसेल ने पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई प्रतियोगिता में 49.45 सेकंड का समय निकालते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसी के साथ ही उन्होंने पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड 0.05 सेकंड के समय से तोड़ दिया था।
Paris Olympics 2024 अमेरिका के लंबी कूद खिलाड़ी बॉब बीमॉन का वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

साल 1968 में हुए मैक्सिको सिटी में हुए ओलंपिक गेम्स में अमेरिका के लंबी कूद खिलाड़ी बॉब बीमॉन ने 8.90 मीटर यानी के 29.2 फीट की छलांग लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनकी इस जम्प से न उनको गोल्ड मेडल मिला था बल्कि वह पिछले रिकार्ड से भी दो फ़ीट आगे निकल गए थे। लेकिन तब से अब तक बीमॉन के इस रिकॉर्ड के नजदीक कोई भी एथलीट नहीं पहुंच सका है।
Paris Olympics 2024 जमैका के उसैन बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

जमैका के उसैन बोल्ट भी सर्वकालिक महान ओलंपिक खिलाड़ियों में एक हैं। क्यूंकि बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में पुरुष 100 मीटर दौड़ में 9.69 सेकंड का समय निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस रेस में बोल्ट इतना आगे निकल गए थे कि फिनिश लाइन पार करने से पहले ही वो जश्न मनाने लग गए थे। फिर इसके बाद बोल्ट ने साल 2009 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
Paris Olympics 2024 अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स का नाम भी ओलंपिक इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में लिया जाता है। फेल्प्स को सबसे महान ओलंपियन भी माना जाता है। क्यूंकि उन्होंने बीजिंग ओलंपिक 2008 में इतिहास रच दिया था। उन्होंने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में एक एथलीट के तौर पर सबसे ज्यादा पदक जीत कर अपने नाम किए थे। इसके अलावा माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक में भाग ली गई सभी आठ स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। माइकल फेल्प्स ने इनमें से सात स्पर्धाओं में विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे।
Paris Olympics 2024 अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफ़िथ जॉयनर का रिकॉर्ड :-

साल 1988 में सियोल में हुए ओलंपिक गेम्स में अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफ़िथ जॉयनर उर्फ फ्लोजो ने 200 मीटर रेस में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जिसको आज तक भी कोई भी नहीं तोड़ पाया है। उस समय फ्लोजो ने 200 मीटर रेस में 21.34 सेकंड का समय निकाल कर इतिहास ही रच दिया था।
Paris Olympics 2024 जमैका की टीम ने लंदन ओलंपिक 2012 में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में जमैका की टीम ने 4×100 मीटर रिले दौड़ में 36.84 सेकंड का समय निकालकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। तब जमैका के धावक उसैन बोल्ट भी इस चैंपियन टीम का हिस्सा थे।
Paris Olympics 2024 केन्या के डेविड रुडिशा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में केन्या के मध्यम दूरी के धावक डेविड रुडिशा ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में 140.91 यानी 1 मिनट 41 सेकंड का समय निकाल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को आज तक भी कोई भी एथलीट तोड़ नहीं पाया है।
Paris Olympics 2024 अमेरिका की सिडनी लेव्रोन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में अमेरिका की सिडनी मैकलॉघलिनलेव्रोन ने 400 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में 51.46 सेकंड समय निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनके लिए एक बात ओर खास रही है कि सिडनी अब भी उस ओलंपिक के बाद भी दो बार अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है।
Paris Olympics 2024 नॉर्वे के तेज दौड़ धावक कार्स्टन वारहोम का वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में नॉर्वे के तेज दौड़ धावक कार्स्टन वारहोम ने पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में 45.64 सेकंड का समय निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस प्रतियोगिता में खास बात यह थी कि वारहोम का समय बाकी 18 प्रतिभागियों से काफी अच्छा था।
Paris Olympics 2024 युलिमार रोजास ने महिला ट्रिपल जंप में बनाया रिकॉर्ड :-

साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में वेनेजुएला की युलिमार रोजास ने महिला ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में 15.67 मीटर की जंप लगाकर ओलंपिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने रियो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीता था। फिर इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने तीन दशकों से चले आ रहे अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश का बड़ा ऐलान, पेरिस ओलंपिक के बाद हॉकी को कहेंगे अलविदा