Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 19 साल के खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है। चीन के शेंग लिहाओ ने अब तक के टूर्नामेंट में दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं। इस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक में अब तक युवा खिलाड़ीयों का बोलबाला रहा है। यूवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सभी को हैरान करते नजर आ रहें हैं। जहां कुछ खिलाड़ी एक-एक मेडल को तरस रहे हैं, वही एक एथलीट ऐसा भी है जिसने एक नहीं बल्कि दो मेडल जीत लिए हैं और वह भी गोल्ड, जी हां हम बात कर रहे हैं चीन के 19 साल के शूटर शैंग लिहाओं की।
इस खिलाड़ी ने दो दिन पहले 10 मीटर एयर राइफल मिक्स इवेंट में पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने हुआंग यूटिंग के साथ यह मेडल जीता था। उसके दो दिन बाद ही उन्होंने सोमवार को दूसरे गोल्ड मेडल पर भी कब्जा जमा लिया।
Paris Olympics 2024: नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया

शेंग्ग लिहाओ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना लिया। लिहाओ ने 252.02 के स्कोर के साथ शानदार जीत हासिल की, इस स्कोर के साथ उन्होंने टोक्यो में बनाए गए ओलंपिक रिकॉर्ड 0.6 अंकों को पीछे छोड़ दिया। यह रिकॉर्ड अमेरिका के शूटर विलियम शैनर ने बनाया था।
Paris Olympics 2024: अर्जुन बाबूता चूक गए
पेरिस ओलंपिक 2024 में लिहाओ के साथ स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 251.4 अंक हासिल किए। जबकि क्रोएशिया के मिरान मैरिसिक ने ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाया।

इस इवेंट में भारतीय शूटर अर्जुन बाबूता चौथे स्थान पर रहे, उनसे पदक की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह निशाना लगाने में चूक गए और भारत के गोल्ड जीतने के सपने को हकीकत में नही बदल पाए। बाबूता ने 208.4 प्वाइंट हासिल किए।
Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड

शेंग लिहाओ इससे पहले भी विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इसी के साथ बाकू में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स इवेंट में उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया था। बता दें कि,काहिरा 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल के तीन इवेंट में उन्होंने एक सिल्वर और दो ब्रांच पर कब्जा जमाया था।
Paris Olympics 2024: हांग्जो में जीते गोल्ड
हांग्जो में साल 2022 में आयोजित एशियन गेम्स में भी उन्होंने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। मिक्सड और इंडिविजुअल इवेंट्स में उन्होंने यह पदक जीते। एशियाई चैंपियनशिप साल 2023 में वह गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
दोहा में साल 2019 में आयोजित जूनियर 50 मी इवेंट में उन्होंने ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाया था, इसी तरह 19 साल का यह शूटर अब तक 12 मेडल जीत चुका है जिसमें 6 गोल्ड मेडल शामिल है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस बार भी पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडल की झड़ी लगाता हुआ चीन का यह खिलाड़ी नजर आएगा।
Paris Olympics 2024: भारत की उम्मीदों को एक बार फिर लगा झटका
इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय फैंस को शूटर टीम से एक गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अर्जुन बाबुता के एक छोटी सी गलती की वजह से भारतीय प्रशंसकों का सपना टूट गया। इसी के साथ अर्जुन शूटिंग इवेंट से बाहर हो गए और भारत के गोल्ड जीतने के सपने को हकीकत में बदलने में नाकामयाब रहे।
1 Comment
Pingback: Highest Career Strike Rate In T20Is: टॉप 5 बल्लेबाज जिनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट है सबसे ज्यादा, टॉप 2 में