Paris Olympics: भारतीय महिला पहलवान पर IOC ने लगाया तीन साल का बैन, बहन को लेकर आई विवादों के घेरे में, जानें क्या है पूरा मामला  

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अपने पदकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए 4 पदक अपने नाम कर लिया है। वहीं इसी बीच भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

Paris Olympics: Indian Female Wrestler Banned For Three Years, Surrounded By Controversies Regarding Her Sister, Know Here What is the Whole Matter

पेरिस ओलंपिक 2024 गेम्स अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस महाकुंभ में इस बार लगभग सभी देशों के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करते नजर आए।

भारत ने पेरिस ओलंपिक गेम्स में बैक टू बैक ब्रांज मेडल अपने नाम किया फिर उसके बाद नीरज चोपड़ा की जेवालिंग थ्रो में सिल्वर जीतने के साथ अब भारत ने अपने पदकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए 4 पदक अपने नाम कर लिया है। वहीं इसी बीच भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

IOA ने लगाया तीन साल का बैन 

Paris Olympics: Indian Female Wrestler Banned For Three Years, Surrounded By Controversies Regarding Her Sister, Know Here What is the Whole Matter
Paris Olympics: Indian Female Wrestler Banned For Three Years, Surrounded By Controversies Regarding Her Sister, Know Here What is the Whole Matter

दरअसल, अपने मान्यता कार्ड से अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश करके भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने भारतीय ओलंपिक दल को शर्मशार कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) पर IOA ने तीन साल का बैन लगा दिया है। भारतीय दल के एक सूत्र ने बताया, अंतिम के भारत पहुंचने के बाद इस फैसले की औपचारिक घोषणा की जाएगी।  

Paris Olympics: Indian Female Wrestler Banned For Three Years, Surrounded By Controversies Regarding Her Sister, Know Here What is the Whole Matter
Paris Olympics: Indian Female Wrestler Banned For Three Years, Surrounded By Controversies Regarding Her Sister, Know Here What is the Whole Matter

क्या था मामला ?

फ़्रांसिसी अधिकारियों द्वारा अनुशानात्मक उल्लंघन के बारे में संज्ञान में लाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने उन्हें और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला कि उनकी बहन को दूसरे का नाम इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया और बयान दर्ज करने के लिए पुलिस थाने ले जाया गया।

Paris Olympics: Indian Female Wrestler Banned For Three Years, Surrounded By Controversies Regarding Her Sister, Know Here What is the Whole Matter
Paris Olympics: Indian Female Wrestler Banned For Three Years, Surrounded By Controversies Regarding Her Sister, Know Here What is the Whole Matter

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अंतिम पंघाल (Antim Panghal) 7 अगस्त को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा के ओपनिंग राउंड में उतरी थीं। इस मैच में अंतिम पंघाल का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था। इस मुकाबले में अंतिम पंघाल को तुर्की की खिलाड़ी से 10-0 से हार का सामना कारण पड़ा था।

रेसलर अंतिम पंघाल ने जारी किया वीडियो मैसेज 

इस मामले के बाद एक वीडियो मैसेज के जरिए अंतिम पंघाल ने अपने और बहन निशा के नियम तोड़ने के बारें में जानकारी दी।

अंतिम पंघाल ने कहा कि:

“मैच के दौरान और उसके बाद भी मेरी तबियत खराब हो गई थी। जिसके चलते मै स्पोर्ट्स विलेज छोड़कर अपनी बहन के साथ होटल चली गई थी, अंतिम ने कहा कि मेरी तबियत ख़राब होने के कारण मेरी बहन सिर्फ मेरा सामान लेने के लिए विलेज में प्रवेश ली थी।

इस दौरान उसने पेरिस पुलिस से पूछा भी था कि क्या मै अंतिम का सामान लेने के लिए यह एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल कर सकती हूँ। उसके बाद पेरिस पुलिस मेरी बहन को कार्ड का वेरिफिकेशन करने के लिए अपने साथ ले गई थी इसके अलावा और कोई मामला नही था।”  

यह भी पढ़ें:- Arshad Nadeem: जानिए कौन हैं अरशद नदीम, जिन्होंने 16 साल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त बनाया नया रिकॉर्ड

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More