Rafael Nadal: राफेल नडाल के संन्यास पर फेडरर का भावुक संदेश, बोले टेनिस उनके दिल में बसता है

Rafael Nadal: स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल डेविस कप के बाद खेल को अलविदा कह देंगे। तभी तो अब रोजर फेडरर ने नडाल को उनके संन्यास से पहले खास संदेश दिया।

Google News Sports Digest Hindi

Rafael Nadal: स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) डेविस कप के बाद खेल को अलविदा कह देंगे। तभी तो अब रोजर फेडरर ने नडाल (Rafael Nadal) को उनके संन्यास से पहले खास संदेश दिया। टेनिस के खेल में पुरुष एकल वर्ग में नडाल (Rafael Nadal) सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी भी है। इसके अलावा उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में की जाती है।

Rafael Nadal Picks His Biggest Rival Between Roger Federer And Novak Djokovic
Rafael Nadal Picks His Biggest Rival Between Roger Federer And Novak Djokovic

तभी तो अब नडाल (Rafael Nadal) के संन्यास लेने से पहले वर्षों तक नडाल के खिलाफ खेलते रहे उनके साथी खिलाड़ी रोजर फेडरर ने उनके लिए एक भावुक संदेश दिया है। इसके अलावा नडाल के दोस्त और कड़े प्रतिद्वंद्वी फेडरर ने कहा कि नडाल (Rafael Nadal) ने उनको टेनिस खेल का काफीआनंद दिलाया था। वहीं इसके अलावा रोजर फेडरर ने आगे कहा है कि 40 मैच और 15 वर्ष तक चली दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता टेनिस प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रही है।

When Will Rafael Nadal Play The Last Match Of His Career?
When Will Rafael Nadal Play The Last Match Of His Career?

इसके अलावा फेडरर ने नडाल के लिए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश में लिखा है कि, “जब आप टेनिस के खेल में स्नातक होने को तैयार हैं। इससे पहले मैं भावुक होने से पहले कुछ चीजें साझा करना चाहता हूं। इस टेनिस खेल के दौरान आपने मुझे ज्यादा बार हराया है। इस खेल में जितनी आपने मुझे चुनौती दी है अन्य कोई नहीं दे सका है। इसके अलावा क्ले कोर्ट मैं जब भी आपके खिलाफ खेला हूं तो मुझे लगा है कि मैं आपके घर के पीछे के हिस्से में खेल रहा हूं।

When Will Rafael Nadal Play The Last Match Of His Career?
When Will Rafael Nadal Play The Last Match Of His Career?

अपने इस घरेलु कोर्ट पर आपने मुझे मेरी उम्मीद से ज्यादा संघर्ष कराया है। क्यूंकि यहां पर खेलते हुए मैं केवल आपके खिलाफ बस अपना पक्ष ही रख पाया हूं। तभी तो आपने मुझे मेरे खेल की फिर से कल्पना करने पर मजबूर कर दिया है। वहीं इस दौरान आपका क्या शानदार रिकॉर्ड रहा है। अपने 14 फ्रेंच ओपन के खिताब जीते है। तभी तो आपने स्पेन और टेनिस की पूरी दुनिया को गौरवान्वित किया है।

सम्बंधित खबरें

Rafael Nadal और फेडरर के बीच रही थी कड़ी टक्कर :-

अपने करियर की शुरुआत में फेडरर का ग्रैंडस्लैम के फाइनल में रिकॉर्ड 7-0 था। इसके बाद साल 2006 में नडाल (Rafael Nadal) ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में फेडरर को हराया था। इसके अलावा नडाल ने ही फेडरर को 2008 में लगातार छठा विंबलडन खिताब जीतने से रोका था।

Rafael Nadal
image source vis getty images

इसके अलावा स्पेन के इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी का फेडरर के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 26-14 है। इसके अलावा उनका ग्रैंडस्लैम में खेलते हुए यह रिकॉर्ड 10-4 और ग्रैंडस्लैम के फाइनल में खेलते हुए यह 6-3 का है। इसके अलावा फेडरर ने सितंबर 2022 में लेवर कप के दौरान टेनिस को अलविदा कहा था। क्यूंकि तब वह इस दिग्गज के साथ जोड़ी बनाकर खेले थे।

Rafael Nadal
image source vis getty images

वहीं जब फेडरर ने टेनिस से सन्यास लिया था तो उस समय नडाल उनके साथ रो रहे थे। इसके आगे फेडरर ने कहा कि, ” उस समय आपका मेरे साथ होना मेरे लिए काफी मायने रखता है। क्यूंकि तब आप मेरे प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं बल्कि मेरे युगल साथी के रूप में मेरे साथ थे।

Rafael Nadal: डेविस कप में एकल मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं राफेल नडाल, टूर्नामेंट के बाद लेंगे संन्यास
image source vis getty images

इसके अलावा आपके साथ उस रात कोर्ट और आपके आंसुओं को साझा करना भी मेरे टेनिस करियर के हमेशा सबसे विशेष क्षण रहेंगे। इसके अलाव उन्होंने आगे कहा कि राफेल मैं जानता हूं आपका ध्यान अपने करिअर के अंतिम मुकाबले पर है। वहीं जब यह मुकाबला पूरा हो जाएगा तब हम दोनों फिर से बात करेंगे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More