WWE RAW के रोमांचक समापन में इसके दर्शकों ने एक शानदार पल देखा। इस दौरान वर्तमान चैंपियन लिव मॉर्गन ने डोमिनिक मिस्टेरियो के साथ पब्लिक के सामने ‘किस’ किया। इस हफ्ते का ये इवेंट शानदार रहा। इस दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो की दखलअंदाजी की वजह से लिव ने अपने टाइटल को रिटेन किया। ये मैच जीतने के बाद एंट्रैंस रैंप पर लिव ने सभी को हैरान करते हुए डॉमिनिक को किस किया। माना जा रहा है कि अब इस कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है।
लिव का डॉमिनिक को किस करने की असली वजह
बता दें कि लिव ने लगातार दो मुकाबलों में बैकी लिंच को शिकस्त दे दी है। लेकिन इस बार जो लिव ने किया वो हर जगह चर्चा का विषय बन गया है। लेकिन लिव का डॉमिनिक को किस करना कई लोगों को उनके माइंड गेम से जोड़ रहा है। इससे पहले रिया रिप्ली ने डॉमिनिक को आसान तरीके से प्रभावित कर अपनी ओर आकृषित कर लिया था। ऐसे में लिव की सोच हो सकती है कि डॉमिनिक अपना ध्यान कहीं और आकृषित करना चाह रहे होंगे। दरअसल, मॉर्गन इस बात को अच्छी तरह से जानती थी कि डॉमिनिक को भ्रमित करने के लिए एक किस करना जरूरी था। इसके अलावा वो लिंच को भी हराने के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाह रही होंगी।
इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि लिव का इस किस के पीछे का मकसद रिया रिप्ली को भी ट्रोल करना है। बता दें कि रिया रिप्ली को इंजर्ड करना लिव मार्गन को घायल करना पहला कदम था। इस दौरान रिप्ली को चोट पहुंचाकर लिव उन्हें टाइटल छोड़ने पर मजबूर किया था। दूसरी तरफ सीएम पंक इंजर्ड हैं लेकिन चोट पहुंचाकर लिव ने उन्हें टाइटल छोड़ने पर मजबूर किया था। कुछ ऐसा ही लिव भी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो डायलॉग जो WWE सुपरस्टार पर बैठते हैं एकदम फिट, आप नहीं रोक पाएंगे हंसी
2 Comments
Pingback: Singapore Open: Satwik-Chirag pair became victim of upset, lost in the first round itself.
Pingback: Know those five WWE wrestlers who are at the forefront of earning