Indonesia Open: लक्ष्य सेन जापान के केंता निशिमोतो को हराया
Indonesia Open: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जापान के केंता निशिमोतो को हराकर इंडोनिशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में पहुँच गयें जबकि देश के अन्य खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा |सेन ने प्री क्वार्टरफाइनल में निशिमोतो के खिलाफ 21-9, 21-15 से जीत दर्ज की । गायत्री गोपीगंज और त्रिसा जाली को महिला युगल में हार का सामना करना पड़ा और वों इस Indonesia Open 2024 रेस से बाहर हो गयीं हैं। इन दोनों महिला खिलाड़ियों को मायु मत्सुमोतो और वकाना नागाहारा के हाथों 21-19,19-21,19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Indonesia Open: तनिषा क्रस्टो अश्वनी पोनप्पा को भी मिली हार
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तनिषा और अश्वनी पोनप्पा को दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी की हा ना बाएक और सो ही ली के हाथों 21-13,19-21,21-13 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से महिला युगल इस टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गई है। मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी को सिवेई झेंग और याकिओंग हुआंग की चीनी खिलाड़ियों से एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।Indonesia Open 2024 पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत के शानदार खेल के बावजूद थाईलैंड के गत विश्व चैंपियन कुलावुत वितिदर्शन के खिलाफ 10-21,17-21 से हार का सामना करना पड़ा ।
1 Comment
Pingback: CAN vs IRE, T20 WORLD CUP 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ एक और बड़ा उलटफेर, कनाडा ने आयरलैंड को 12 रनों से धोया - Sports Digest - Hindi