कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी को लेकर पीछे हटता हुआ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि अब इसके आयोजन को लेकर गहरा संकट उतपन्न होते हुए दिखाई दे रहा है। विक्टोरिया राज्य के इसकी मेजबानी से पीछे हटने का कारण पैसा की कमी को बताया है। पैसे की कमी होने के कारण इसके आयोजकों की नाराजगी भी सामने आ रही है।
🤣🤣🤣🤣 his Commonwealth Games were BILLIONS over budget…so he has cancelled the games 🥴🥴🤣🤣
This is called “bullshitting” your way into another 4 year Premiership in 2022 – broken promises strewn all over Victoria. pic.twitter.com/ftKfLVDhKX
— JustMe🇦🇺 (@AussieVal10) July 18, 2023
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों ने इसके लिए काफी मेहनत की थी। विकटोरिया राज्य के प्रमुख डैन एंड्रयूज ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि इसके आयोजन के लिए शुरुआत में बजट 2 बिलियन डॉलर (1.36 बिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा गया था। हांलाकि हाल के अनुमान के तहत ये लागत 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। इसके आगे डैन ने बताया कि ये लागत बहुत ज्यादा है। उन्होंने इस काम को करने के लिए काफी कठिन निर्णय लिए हैं। एक खेल के आयोजन के लिए 7 अरब डॉलर हम ऐसा नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड को पीछे छोड़ वेदांत बने तैराक, आज कई लोगों के हैं प्रेरणास्रोत
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।