चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे और भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था। उनकी ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 63 रन बनाए, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53* रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुँचाया।
भारतीय स्पिनरों ने मचाया कोहराम, न्यूजीलैंड को बीच के ओवरों में किया चारो खाने चित्त
भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में कीवी टीम के बल्लेबाजों पर पकड़ बनाकर रखा। अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 40 रन और वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवरों में 45 रन खर्च करते हुए 2-2 विकेट चटकाए, जबकि रविंद्र जडेजा ने बेहद ही किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में मात्र 30 रन खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया।
उनके अलावा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी महँगे साबित हुए और 9 ओवरों में 74 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया। हालाँकि, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन अक्षर ने 8 ओवरों में मात्र 29 रन खर्च किए। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में 154 डॉट गेंदें फेंकी, जिसमें से स्पिनरों ने अपने 228 गेंदों (38 ओवरों) में 125 डॉट गेंदें फेंकी।
रोहित शर्मा ने रन चेज में की ताबड़तोड़ शुरुआत, हार्दिक-केएल ने किया मैच फिनिश
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे, कि वह एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने आए हैं। सलामी बल्लेबाजों रोहित और शुभमन गिल ने 105 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
हालाँकि, उसके बाद गिल, विराट कोहली और खुद रोहित ने 17 रनों के अंतराल पर जल्दी-जल्दी विकेट गँवा दिए। फिर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन अय्यर 48 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गँवा बैठे और अगले 20 रनों पर अक्षर (40 गेंदों पर 29 रन) भी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने छोटी साझेदारी की, लेकिन पांड्या आउट हो गए और रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए। अंत में जडेजा ने चौका लगाक दहलीज पर पहुँचाया। भारत को अंतिम 6 ओवरों में 40 रनों की दरकार थी, लेकिन राहुल ने 33 गेंदों पर 34* रन और जड्डू ने 6 गेंदों पर 9* रन बनाकर बिना किसी दबाव के मैच को भारत की झोली पर डाल दिया।
ब्रेसवेल और सैंटनर ने भी की शानदार गेंदबाजी, लेकिन नहीं मिली जीत
न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट चटकाए। ब्रेसवेल ने 10 ओवरों में 28 और सैंटनर ने 10 ओवरों में 46 रन खर्च किए। रचिन रविंद्र ने भी 10 ओवरों में 47 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। इन गेंदबाजो ने भारत की अच्छी शुरुआत के बाद उन्हें मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी ने उनके हाथों से मैच छीन लिया।
भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। 2025 में पांचवीं बार फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया ने इससे पहले 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से और 2013 में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) – 263 रन
- श्रेयस अय्यर (भारत) – 243 रन
- बेन डकेट (इंग्लैंड) – 227 रन
- जो रूट (इंग्लैंड) – 225 रन
- विराट कोहली (भारत) – 218 रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
- मैटर हेनरी (न्यूजीलैंड) – 11 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती (भारत) – 9 विकेट
- मोहम्मद शमी (भारत) – 9 विकेट
- मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) – 9 विकेट
- माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) – 8 विकेट
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।