IPL 2025 अपने पूरे जोरों पर है, लेकिन मैदान पर रोमांच के साथ-साथ खिलाड़ियों पर जुर्माने की भी बौछार हो रही है। 30 मार्च से 7 अप्रैल के बीच सिर्फ 9 दिनों में 5 खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है और एक खिलाड़ी को निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर घर लौटना पड़ा है। आइए जानते हैं इन 9 दिनों में किस पर क्या बीता।
1. 30 मार्च – हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जैसे ही मैदान में वापसी की, स्लो ओवर रेट के चलते उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा। वही गलती थी जिसके कारण उन्हें पहले एक मैच का बैन झेलना पड़ा था।
2. 31 मार्च – रियान पराग भी फंसे

इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग पर भी स्लो ओवर रेट की गलती के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। आईपीएल 2025 में आरआर की टीम ने 4 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 2 मैचों में जीत और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पाइंट्स टेबल में 4 अंको के साथ रियान की टीम 7वें स्थान पर मौजूद है।
3. 2 और 5 अप्रैल – दिग्वेश राठी पर दो बार कार्रवाई

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने एक विकेट लेने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया, जिसकी कीमत उन्हें अपनी 25% मैच फीस गंवाकर चुकानी पड़ी। इतना ही नहीं, 5 अप्रैल को दोबारा नियमों के उल्लंघन के चलते उनकी 50% मैच फीस काटी गई और उनके खाते में दो डिमेरिट अंक भी जुड़ गए।
4. 3 अप्रैल – रबाडा लौटे घर

गुजरात टाइटंस के पेसर कगिसो रबाडा को निजी कारणों से अपने देश लौटना पड़ा। टीम ने फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है। फिलहाल शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ पाइंट्स टेबल में 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर कायम है।
5. 5 अप्रैल – ऋषभ पंत पर जुर्माना

मुंबई के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की टीम ने भी स्लो ओवर रेट की गलती की और इस वजह से उन्हें 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का मौजूदा फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अभी तक पंत के बल्ले से 4 मुकाबलों में कुछ खास रन नहीं आए हैं।
6. 7 अप्रैल – ईशांत शर्मा पर लगा आरोप

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को लेवल-1 अपराध का दोषी पाया गया और उनकी 25% मैच फीस काटी गई। इस सीजन में ईशांत ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और आगे के आने वाले मैचों के लिए भी वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।