CSK vs PBKS: आईपीएल के 18वें सीजन के मैच नंबर 22 में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में PBKS ने CSK को 18 रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रियांश आर्या ने अपने IPL करियर का पहला शतक ठोका और वो भी सिर्फ 42 गेंदों में। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए।
प्रियांश ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और पावरप्ले में CSK के गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया। ये इस IPL सीज़न की सबसे तेज़ और सबसे धमाकेदार पारियों में से एक रही। इस शानदार पारी के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
शशांक और यानसन ने संभाली पंजाब की लड़खड़ाती हुई पारी

पंजाब किंग्स की बैटिंग में एक समय ऐसा आया जब प्रियांश के आउट होते ही मिडल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कप्तान श्रेयस अय्यर (9), स्टोइनिस (4), नेहाल (9), मैक्सवेल (1) जैसे बड़े नाम इस मैच में फ्लॉप रहे। लेकिन शशांक सिंह (52* रन, 36 गेंद) और मार्को यान्सन (34* रन, 19 गेंद) ने आख़िरी ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम के स्कोर को 219 तक पहुंचा दिया।
कॉनवे और धोनी की कोशिशें रहीं नाकाम
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जवाब में डेवोन कॉनवे ने बहुत ही धीमी पारी खेलते हुए 69 रन बनाए और शुरुआत में रचिन रवींद्र के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन कॉनवे का अचानक ‘retired out’ होना फैंस को चौंका गया। उसके बाद शिवम दूबे और महेंद्र सिंह धोनी ने तेज़ गति से रन बनाए, खासकर धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन ठोके, जिसमें 3 छक्के भी शामिल थे। पर PBKS के गेंदबाज़ों ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त कंट्रोल दिखाया और CSK को 201/5 तक ही रोक दिया।
पंजाब के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
पंजाब किंग्स की गेंदबाज़ी में लॉकी फरग्यूसन सबसे प्रभावशाली रहे। उन्होंने ऋतुराज और दूबे के विकेट लेकर CSK की रनचेज़ की कमर तोड़ दी। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 2 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर रचिन रवींद्र को स्टंप करवाकर बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।