राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए IPL 2025 का सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और पॉइंट्स टेबल में दूसरे आखिरी स्थान पर रही। लेकिन इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच कुछ खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन ऐसे भी रहे, जिन्होंने फैंस को खुशी दी। यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त वापसी करते हुए 559 रन बनाए और टॉप-3 बल्लेबाज़ों में शामिल हुए। वहीं, रियान पराग ने भी कप्तानी के दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए मिडिल ऑर्डर में खेलकर 393 रन जोड़े।
लेकिन इन सबके बीच जिस नाम ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह नाम 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का था। इस युवा बल्लेबाज़ ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया और पंजाब किंग्स के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
38 गेंदों में 101 रन और फिर 500 मिस्ड कॉल
इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 210 रनों का लक्ष्य मिला था। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 101 रनों की धुआंधार पारी खेली और अकेले दम पर मैच पलट दिया। उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट जगत में बस एक ही नाम गूंज रहा था और वह नाम था – वैभव सूर्यवंशी।
इस जबरदस्त पारी के बाद उनका फोन लगातार बजता रहा। खुद सूर्यवंशी ने खुलासा किया कि उन्हें करीब 500 मिस्ड कॉल्स आए। लेकिन इस सबके बावजूद वह शांत और फोकस्ड रहे। उन्होंने चार दिन तक अपना फोन बंद रखा और सिर्फ अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताया।
“नेचुरल गेम कुछ नहीं होता” – सूर्यवंशी
मैच के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “मैं पिछले 3-4 साल से मेहनत कर रहा था और अब उसका नतीजा दिखा। जो चीज़ें पहले मुश्किल लगती थीं, अब आसान लग रही हैं। मैंने समझ लिया है कि फोकस रहना सबसे ज़रूरी है। ‘नेचुरल गेम’ जैसा कुछ नहीं होता, आपको वही खेलना होता है जो टीम को चाहिए। ज़रूरत से ज़्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी कोशिश रहती है कि मैं ज़्यादा लोगों से घिरा न रहूं। मुझे अपने घरवालों और कुछ दोस्तों के साथ रहना अच्छा लगता है।”
“अगले साल गेंदबाज ज्यादा तैयार होंगे” – राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत में भी सूर्यवंशी का आत्मविश्वास झलकता है। द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी कि अब चुनौतियां और बढ़ेंगी।
उन्होंने कहा, “[वैभव सूर्यवंशी के लिए यह] बहुत अच्छा सीजन रहा। लेकिन याद रखो, अगली बार जब तुम आईपीएल में लौटोगे, तो गेंदबाज़ और ज़्यादा तैयारी के साथ आएंगे। हमें भी मेहनत जारी रखनी है और नई स्किल्स पर काम करना है।”
आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए अब खत्म हो चुका है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी के लिए अगला पड़ाव पहले से तय है। वे जल्द ही भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे। वहां टीम 5 वनडे और 3 चार दिवसीय मैच खेलेगी। यह सीरीज सूर्यवंशी को विदेशी परिस्थितियों में खेलने और अपनी तकनीक को परखने का बेहतरीन मौका देगी।
वैभव पहले ही भारत की अंडर-19 टेस्ट टीम के लिए खेल चुके हैं और इंग्लैंड का दौरा उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
क्या अगला सचिन तेंदुलकर बन सकते हैं वैभव?
वैभव सूर्यवंशी की तुलना कई लोग पहले ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। 14 साल की उम्र में आईपीएल शतक जमाने के बाद उन पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। अगले दो-ढाई साल उनके लिए बेहद अहम होंगे क्योंकि अगर वे इसी तरह खेलते रहे, तो जल्द ही भारतीय सीनियर टीम में जगह बना सकते हैं।
फिलहाल, उनकी बल्लेबाज़ी में मैच्योरिटी, मानसिक संतुलन और ज़मीन से जुड़ा रवैया दिख रहा है। यही बातें उन्हें बाकी युवा खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।