MLC: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में मेजर लीग क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में एमआई न्यूयार्क पर 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। यूनिकॉर्न के लिए सबसे ज्यादा रन कोरी एंडरसन (59) रन बनाए और एक शानदार अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे।
न्यूयार्क टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने विस्फोटक अंदाज में 56 रनों की पारी खेली। पैट कमिंस ने 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए तेम को जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई।
MLC: लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI New York
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI न्यूयार्क की टीम ने रन चेज की शुरुआत में ही रुबेन क्लिंटन के हाथों कैच आउट पकडे गये और बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए।

न्यूयार्क की टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आए ब्रेविस ने एक छोर संभालते हुए निकोलस पूरन के साथ स्कोर को पॉवर प्ले तक 31-1 पहुंचा दिया। इस समय टीम का आवश्यक रन रेट भी बढ़ गया था उर टीम को जरुरत थी तेज गति से रन बनाने की।
ब्रेविस ने पॉवर प्ले के बाद तेज गति से रन बनाना शुरू किया और कुछ शानदार शॉट लगाए। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने पारी के 9वें ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर मात्र 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
MLC: पैट कमिंस का आखिरी ओवर
एमआई न्यूयार्क को अंतिम ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और हारिस राउफ के सामने हीथ रिचर्ड्स ने दो छक्के लगाकर मैच अपनी तरफ करने की पूरी कोशिश की लेकिन हारिस राउफ ने उन्हें अंतिम गेंद पर आउट करके अपनी टीम को 3 रनों से रोमांचक और यादगार जीत दिला दी।
MLC: सैन फ्रान्सिको की ख़राब शुरुआत
फ्रान्सिको की टीम ने ख़राब शुरुआत करीं और उनकी टीम को फिन एलन 0 और मैथ्यू शोर्ट 4 के रूप में शुरूआती झटका लगा। उसके बाद टीम के दो और बल्लेबाज संजय कृष्णमूर्ति और जोश इंग्लिश जल्द ही पवेलियन लौट गए।

पॉवर प्ले के अंत तक युनिकोर्न 28/4 पर थे। पारी के सातवें ओवर में टीम को रदरफोर्ड के रूप में एक और झटका लगा। उस समय ऐसा लग रहा था कि अब यूनिकॉर्न की टीम क्या 100 का आंकड़ा पार कर पाएगी। उसके बाद यूनिकॉर्न की टीम के लिए कोरी एंडरसन और हसन खान ने पारी को संभालते हुए मरम्मत का काम किया।

इस जोड़ी ने 58 गेंदों में 87 रन जोड़े और टीम के खिलाड़ियों को कुछ डर के लिए राहत की साँस लेने का मौका दिया। कोरी एंडरसन ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया साथी खिलाड़ी हसन खान ने भी 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को संकट से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई।
2 Comments
Pingback: Paris Olympic 2024 Hockey: 5 खिलाड़ी जो भारत को गोल्ड मेडल
Pingback: Fastest Century In LPL: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने लंका प्रीमियर