Ind Vs Sa final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 World Cup 2024 का महामुकाबला बारबोडास में खेला जाएगा.राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का आखिरी मैच भी होगा. और द्रविड़ चाहेंगे भी कि टीम फाइनल मुकाबला को जीत जाए. हालाँकि इस टूर्नामेंट में भारत अभी तक एक भी मुकाबला हारा नही हैं और रोहित शर्मा की सोच यही रहेगी की आखिरी मुकाबला भी जीत कर कोच राहुल द्रविड़ को एक यादगार विदाई देने की होगी . इस आर्टिकल में आपको भारत और अफ्रिका के बीच होने वाले मैच और राहुल द्रविड़ के सन्यास के बारे में जानकारियां देखने को मिलेगी.
Ind Vs Sa final: कार्यकाल का अंतिम मैच द्रविड़

T20 World Cup 2024 के सामापन के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा . बतौर कोच अपने आखिरी मैच से पहले राहुल द्रविड़ काफी सक्रीय नजर आएं .उन्होंने फाइनल मैच से पहले नेट सेशन लिया और नेट सेशन के दौरान द्रविड़ रोहित शर्मा और टीम के सभी साथियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए खिलाड़ियों का हौसल बढाया . इसके बाद मैदान पर राहुल द्रविड़ भावुक भी दिखे.
Ind Vs Sa final: कैसा रहा है कार्यकाल

साल 2021 टी-20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कोचिंग करियर अच्छा रहा है. आज यानि कि 29 जून 2024 दिन (शनिवार) को Ind Vs Sa का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. राहुल द्रविड़ को इस बार अपने टीम से बहुत ही उम्मींदे हैं क्यूंकि आज तक राहुल द्रविड़ को आईसीसी ट्रोफ़ी हासिल करने में सफलता नही मिली है. अगर टीम इंडिया चैंपियन बनती है तो द्रविड़ के लिए यह बहुत बड़ा तोहफा होगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस बार विश्व चैंपियन बनकर कोच राहुल द्रविड़ को यादगार विदाई देना चाहेगी .
Ind Vs Sa final: ICC ट्रोफ़ी के लिए इंतजार होगा ख़त्म ?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल 2024 का मुकाबला खेला जाना हैं और भारतीय फैंस को टीम इंडिया से उम्मीदें भी है. फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करे. क्यूंकि साल 2022 टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे विश्व कप 2023 में भी हार का सामना कारण पड़ा था. अब द्रविड़ का यह आखिरी मैच होगा..
Ind Vs Sa final: राहुल द्रविड़ का भावुक बयान
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गये विडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा कि

“ मैंने बतौर कोच अपने कार्यकाल का खूब आनंद लिया है और ये यादें हमेशा के लिए हमारे साथ रहेगी मेरे और मेरे परिवार के लिए भी ये सिखाने का मौका था. मेरे साथ साथ परिवार ने भी इसमे निवेश किया है और टीम के परिणामों में अपना योगदान दिया है.
2 Comments
Pingback: Paris Olympic 2024: पेरिस ओलिंपिक से पहले लगा भारत को झटका, भालाफेंक खिलाड़ी डीपी मनु डोपिंग में फंसे - Sports Digest - Hindi
Pingback: COPA America: ब्राजीलने एराग्वे को 4-1 से हराया,