Virat Kohli Memorable Innings: साल 2007 में उद्घाटन टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद, भारत को इस प्रारूप में विश्व चैंपियन बनने में 17 साल लग गए। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार को बारबाडोस के फाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया।
प्लेयर ऑफ द फाइनल नामित होने के बावजूद यह टी20 विश्व कप में कोहली के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में एक नही था, इस आर्टिकल में हम आपको टूर्नामेंट के इतिहास में उनकी सर्वश्रेष्ठ 5 पारियों के बारे में बताएँगे।
Virat Kohli Memorable Innings:17 साल का इंतजार हुआ ख़त्म

साल 2007 में उद्घाटन टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद, भारत को इस प्रारूप में विश्व चैंपियन बनने में 17 साल लग गए। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार को बारबाडोस के फाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। एक बार फिर, विराट कोहली ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कि भारत 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रोफ़ी जीत सकी।
Virat Kohli Memorable Innings: 82* (52) vs पाकिस्तान 2022
“कोहली मैदान से नीचे जाते हैं, कोहली मैदान से बाहर जाते हैं” जब कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ को टोका तो हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान यह पंक्ति कई बार सुनाई है? यह टी20 विश्व कप के इतिहास में कोहली की सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक था। जो साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ आई थी।

इस मुकाबले में चीजें भारत के खिलाफ जा रही थी, कठिन पिच पर 160 रनों का पीछा करते हुए भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए और टीम का स्कोर एक समय 31-4 हो गया था। बाद में कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर खेल को गहराई तक ले जाते हुए रिकवरी का नेतृत्व किया। अंत में, भारत को 18 गेंदों में 48 रनों की जरुरत थी।
दुनिया के उस समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के सामने यह असंभव कार्य था। लेकिन कोहली ने कुछ अविश्वसनीय शॉट खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए, विराट कोहली ने खुद इस पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया।
Virat Kohli Memorable Innings: 82* (51) vs आस्ट्रेलिया 2016
2016 के संस्करण में भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से मोहाली में हो रहा था। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बहुत जरुरी था और एक बार फिर भारत 160 रनों का पीछा करते हुए 49 रन पर तीन विकेट गवां दिए थे। आस्ट्रेलिया के पास शानदार गेंदबाजी लाइन-अप थी और वें भारतीय बल्लेबाजी के सामने एकदम कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे। दबाव बढ़ने के कारण कोई भी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिकता नजर नही आ रहा था।

कोहली ने इस जिम्मेदारी को अपने उपर लेते हुए बहुत ही सहज तरीके से स्कोर बोर्ड को बढ़ाना शुरू किया। वह सिर्फ बड़े शॉट खेलने के बारे में नही सोच रहे थे बल्कि, गैप ढूढ़ रहे थे और मैच के अंतिम चरण तक पहुँचने के लिए कई सिंगल्स और डबल्स खेले। इसके बाद उन्होंने आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई गेंदबाजो की बखिया उधेड़ दी। वह 51 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमे भारत को अंतिम ओवर में जीत हासिल हुई।
Virat Kohli Memorable Innings: 72* (44) vs साउथ अफ्रीका 2014
ग्रुप चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत बांग्लादेश में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल में पहुँच गया। अब उनका मुकाबला मजबूत दक्षिण अफ्रीका टीम से था जिसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मध्यक्रम में कुछ अच्छी पारियों की बदौलत अफ्रीका ने 172 रन का टारगेट सेट किया। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन जल्द ही जरुरी रन रेट बढ़ने लगा। हालाँकि,मैदान में विराट कोहली के होने से सब कुछ नियंत्रण में लग रहा था, विराट ने लगातार स्ट्राइक रोटेट किया और जब भी मौका मिला तो चौका भी लगाया।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अपने सभी विकल्प आजमाए लेकिन कोहली दीवार बनाकर खड़े रहे। भारत ने अंतिम ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त किया। कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।
Virat Kohli Memorable Innings: 78* (61) vs पाकिस्तान 2012

भारत और पाकिस्तान जब भी आमने सामने होते हैं तो दबाव साफ साफ दिखाई पड़ता है। खास तौर पर यह वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कुछ ज्यादा ही रहता है। यह सब 2012 में शुरू हुआ जब भारत और पाकिस्तान कोलंबो में आमने सामने थीं इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और मात्र 128 के छोटे स्कोर पर सिमट गई। पिच धीमी थी और भारत ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का विकेट खो दिया।
कोहली जो उस समय अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे थे तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और उन्होंने आते ही बहुत ही सैयंम से पारी को संभाला। बाद में कुछ शानदार शॉट भी लगाए। विराट कोहली की 61 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में 17 ओवर में ही आसानी से जीत हासिल कर लिया। बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया था।
Virat Kohli Memorable Innings: 76 (59) vs साउथ अफ्रीका 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया और इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफीका के सामने 176 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया। इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नही रही और लगातार विकेट का पतन होता रहा। एक तरफ विराट कोहली दीवार की तरह खड़े रहे लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरता रहा।

विराट ने शुरू में धीमी पारी खेली लेकिन अंत में कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। विराट कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौकें और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। लक्ष्य का पीछ करने उतरी अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और अपना पहला विकेट रजा हेंड्रिक्स के रूप में जल्द गंवा दिया।
उसके बाद अफ्रीका के बल्लेबाजों ने लगातार तेजी से रन बनाए और एक समय तो स्थिति ऐसी आ गई थी कि भारत इस मुकाबले में बहुत पीछे हो गया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई और अंत में सूर्यकुमार यादव की जबरजस्त कैच की बदौलत यह मुकाबला भारत ने 7 रनों से जीत लिया।
3 Comments
Pingback: INDW Vs SAW Test Match 2024: साउथ अफ्रीका महिला टीम को 10
Pingback: Replace Rohit Sharma in T20Is: T20I में रोहित शर्मा की जगह
Pingback: T20 World Cup 2024: मुंबई के सड़को पर उमड़ेगा जन सैलाब,