इस वक्त रियाद सीजन 2024 की चर्चा हर जगह हो रही है। इस चर्चा की वजह अल-नासर और अल-हिलाल के बीच हो रहे फाइनल मैच है। रियाद सीजन कप 2024 के आयोजकों ने इसकी ट्रॉफी के अनावरण का ऐसा तरीका अपनाया जो की चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, आयोजकों ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर द अंडाटेकर के जरिए इसके ट्रॉफी को का उद्घाटन किया।
द अंडाटेकर का अपना चर्चित अंदाज
उन्होंने रियाद सीजन कप 2024 ट्रॉफी का उद्घाटन करने ले लिए सऊदी अरब के किंगडम एरिना में जोरदार स्वागत किया गया। अनावरण के दौरान द अंडाटेकर अपने पारंपरिक अंदाज में डब्ल्यूडब्ल्यूई थीम के गाने के साथ बाहर निकले और ट्रॉफी के अनावरण करने के बाद उसे अपने ही अंदाज में उठाया। ये सब नजारा देखकर वहां पर बैठे दर्शकों के बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर कोई इस दृश्य को देखने के बाद काफी उत्सुक नजर आ रहा था।
वायरल हो रहा है वीडियो
दर्शकों के अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के चेहरे पर भी द अंडाटेकर के इस अंदाज के बाद खुशी देखते ही बन रही थी। इसके बाद अब इस वीडियो को सोशल मीडिया में काफी देखा जा रहा है। अल-नासर बनाम अल-हिलाल के खिताबी मुकाबले से पहले अंडाटेकर की ये मौजूदगी वाला विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायर हो रहा है। लोग अपने-अपने अंदाज में इसके कैप्शन लिख कर खुशी व्यक्त कर रहे हैं।
The Undertaker showing off the trophy. 🥶 pic.twitter.com/lopuOVyRVf
— TCR. (@TeamCRonaldo) February 8, 2024
المصارع أندرتيكر في ملعب المملكة أرينا🔥🤩#الهلال_النصر#كأس_موسم_الرياض | #SSC pic.twitter.com/tJCM8ybzHf
— SSC (@ssc_sports) February 8, 2024
رونالدو يضحك هههههه
via @NFC1World#الهلال_النصر pic.twitter.com/kv3BjcGHFG— ميديا عالم النصر (@nfcm23) February 8, 2024
— AUDU (@audu_oluwaseun) February 8, 2024
ये भी पढ़ें: बुमराह हैं एंडरसन के बेहतर गेंदबाज- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
3 Comments
Pingback: IPL 2024: Delhi Capitals got a big blow, star all-rounder Mitchell Marsh is out of the entire IPL 2024.
Pingback: LSG vs MI, IPL 2024: Today Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians will face each other, let us know what will be the possible playing 11 of both?
Pingback: IRE vs PAK 3rd T20I: In the third T20 match, Pakistan defeated Ireland by 6 wickets, and won the series 2-1.