Saudi Arabia: फुटबॉल की दुनिया में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी लोकप्रिय नाम हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के पूरे विश्व में चाहने वालों की कमी नहीं है। अब ऐसे में कई बार इन दोनों के फैंस आपस में भिड़ते हुए नजर आ जाते हैं। लेकिन साऊदी अब फुटबॉल प्रो लीग के एक मैच में बात इससे भी आगे पहुंच गई। क्रिस्टियानों रोनाल्डो इस वक्त साऊदी अरब प्रो लीग में अल नासर की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। एक मैच के दौरान उनकी टीम को अल हिलाल के हाथों 3-0 के बड़े अंतर से शिकस्त मिली। रोनाल्डो के रहते हुए ये उनकी टीम के लिए एक बड़ी हार थी। इस हार के बाद अल हिलाल के फैंस ने रोनाल्डो के साथ ‘मेसी-मेसी के नारे लगा दिए।
इसलिए लगे ‘मेसी-मेसी’ के नारे
हांलाकि इस मैच से लियोनेल मेसी का कोई भी लेना-देना नहीं था। लेकिन पिछले कुछ सालों से फुटबॉल के मैदान के बीच ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। अब ऐसे में जब रोनाल्डो उनकी टीम अल नासर को जीता नहीं पाए तो अल हिलाल के प्रशंसकों ने उन्हें चिढ़ाने के लिए उनके सामने ‘मेसी-मेसी’ के नारे लगा दिए। हांलाकि पूर्ण रूप से ऐसा नहीं था कि लोग हर वक्त मेसी के लिए नारे लगा रहे थे। इस मैच को देखने आए फुटबॉल प्रेमियों ने मैच के दौरान रोनाल्डो के समर्थन में कई नारे लगाए थे। मैदान पर ज्यादातर फैंस क्रिस्टियानों रोनाल्डो की 7 नंबर पर वाली जर्सी पहन कर आए थे।
अक्सर होती है टक्कर
अगर हम क्रिस्टियानों रोनाल्डो को एक लोकप्रिय फुटबॉलर मानते हैं तो अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी रोनाल्डों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। चाहें वह फैन फॉलोइंग हो या फिर फुटबॉल में नए किर्तीमान बनाने की बात ही क्यों न हो, ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले दो दशक से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यही कारण है कि पूरी दुनिया में इनके फैंस मोजूद हैं और हर जगह पर वो रोनाल्डो और मेसी के फैंस के रूप में बंटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने क्रिकेट में रचा ये अनोखा रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
2 Comments
Pingback: WI VS SA: In the third and final T20 International match, West Indies defeated South Africa by 8 wickets, clean sweep the series.
Pingback: IPL 2024 FINAL: Is Gautam Gambhir lucky for Kolkata, is he going to become the coach of the Indian team now?