Paris Olympic 2024: पहले जेल फिर हुआ बेल, अब यह खिलाड़ी दिखाएगा पेरिस ओलंपिक में अपना खेल
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है। ओलंपिक में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी वजह से इस महाकुंभ में विवाद बढ़ सकता है, चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है। जहां दुनिया भर के एथलीट्स इस महाकुंभ में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट ओलंपिक में कई बार विवाद भी सामने आ चुके हैं।
कभी यहां सेक्स बेड को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है तो कभी एथलीट्स पर बदतमीजी और डोपिंग का आरोप लगता है। अब ओलंपिक में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी वजह से इस महाकुंभ में विवाद बढ़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
Paris Olympic 2024: स्टीवन वैन डी वेल्डे पर है रेप का आरोप
दरअसल, ओलंपिक में इस बार एक ऐसा एथलीट हिस्सा लेगा जिस पर 12 साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है। हम बात कर रहे हैं डच के वॉलीबॉल स्टार स्टीवन वैन डी वेल्डे की, जिनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन उनके कैरेक्टर पर कई सवाल इस समय उठाया जा रहे हैं।
स्टीवन पर 2014 में ब्रिटेन की एक बच्ची से रेप का आरोप लगा था, स्टीवन ने एक ग्लैमरस एथलीट से शादी की थी। नीदरलैंड का यह सुपरस्टार खिलाड़ी रविवार की सुबह अपना पहला बीच वालीबॉल मैच खेलेगा।
Paris Olympic 2024: वाइफ है पुलिस ऑफिसर
वैन डी वेल्डे को रेप के आरोप में सजा भी हो चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद अपनी सजा के बावजूद उन्होंने अपना जीवन नए सिरे से शुरू किया। उन्होंने जर्मनी की हाई प्रोफाइल वॉलीबॉल खिलाड़ी किम बेहरेंस से शादी की है।
किम एक पुलिस अधिकारी भी हैं, वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर है। इस कपल ने 2022 में शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। स्टीवन को अपने बेटे के जन्म से 5 साल पहले साल 2017 में जेल से रिहा किया गया था।
Paris Olympic 2024: इंटरव्यू पर लगा रोक
स्टीवन के डच टीम में शामिल होने पर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। नेशनल कमेटी को भी उनकी ओलंपिक में भाग लेने पर काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। जीवन के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
जिसमें अन्य खिलाड़ियों के साथ ओलंपिक गांव में रहने और मीडिया को इंटरव्यू देने पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। ऐसे में स्टीवन के लिए इस खेल में अपनी प्रतिभा को साबित कारण थोड़ा कठिन कार्य हो सकता है।
Paris Olympic 2024: क्या है रेप का मामला
ब्रिटेन की एक 12 साल की लड़की ने स्टीवन से फेसबुक पर दोस्ती की थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई, इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। स्टीवन पर आरोप है कि , उन्होंने लड़की की सही उम्र जानते हुए भी उसके साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया।
दरअसल, एक दिन दोनों होटल की तलाश कर रहे थे लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। दो अगस्त साल 2014 को उन्होंने फर्जटन लेक के पास रात बिताई थी। अगली सुबह जब लड़की का परिवार बाहर गया हुआ था तो उस लड़की ने स्टीवन को अपने साथ अपने घर ले गई। जहां वैन ने उसकी बहन के बेडरूम में उसके साथ बलात्कार किया। अगली सुबह स्टीवन ने उसे लड़की को गर्भ निरोधक गोली लेने की सलाह दी और वहां से चले गए।
उसके बाद लड़की परिवार नियोजन क्लीनिक में गई, जहां अधिकारियों को पूरे मामले के बारे में सबकुछ बता दिया। इसके बाद स्टीवन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया और स्टीवन को ब्रिटेन प्रत्यर्पित कर दिया गया, अदालत में उसने रेप के तीन मामलों को स्वीकार किया। हालांकि, स्टीवन का कहना था कि यह क्षणिक आवेश में किया गया था और यह उनका आदतन अपराध नहीं है।
यह भी पढ़ें:- Major League Cricket 2024: राशिद खान का बेबाक अंदाज, टूर्नामेंट में जड़ा दूसरा अर्धशतक