Boxing: भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस आलंपिक से पहले काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में खेलते हुए पेरिस ओलंपिक से पहले चेक गणराज्य के उस्ती नाद लाबेम में हुए ग्रां प्री में रजत पदक जीता है। वहीं इस मुकाबले के फाइनल में भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना को महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में चीन की महिला मुक्केबाज चीन की ली कियान से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले को हार कर लवलीना स्वर्ण पदक को जीतने से चूक गई।
Boxing भारत की स्टार महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच डाला था। वहीं अब इस बार के पेरिस ओलंपिक में भी सभी को लवलीना से पदक की उम्मीद होगी। इस मुकाबले में लवलीना को मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन चीन की महिला मुक्केबाज ली कियान के खिलाफ अंतिम मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है।

चीन की महिला मुक्केबाज ली कियान ने विश्व चैम्पियनशिप में अब तक 3 स्वर्ण पदक जीते है। वहीं चीन की इस महिला मुक्केबाज ने दो बार ओलंपिक में भी पदक जीते हुए है। चीन की इस महिला मुक्केबाज ली कियान ने पिछले साल भी एशियाई खेलों के फाइनल में ही भारत की लवलीना को हराया था।
Boxing पेरिस ओलंपिक में मिलेगी मदद :-
Boxing लवलीना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलकर अब उनको आगे पेरिस ओलंपिक में काफी मदद मिलने वाली है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर लवलीना ने रजत पदक जीता है। जिससे अब उनको आगे के खेलों में काफी मदद मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था। इस टूर्नामेंट में खेलने से उनको काफी फायदा मिला है। इसके लिए मैं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ , टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम और भारत सरकार का धन्यवाद देना चाहती हूँ।

Boxing खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने की लवलीना की तारीफ :-
Boxing एशियाई खेलों के फाइनल में रजत पदक जीतने पर भारत सरकार में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में लवलीना ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। उनकी यह जीत आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है। हम लवलीना को भविष्य में उनके आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं देते है।

Boxing टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी :-
Boxing इस टूर्नामेंट के 75 किग्रा वर्ग में भारत की लवलीना और चीन की कियान के अलावा रिफ्यूजी मुक्केबाजी टीम की सिंडी नगांबा और इंग्लैंड की चैंटल रीड ने भाग लिया था। इन चारों महिला मुक्केबाजों के बीच में राउंड रॉबिन प्रारूप में मुकाबले कराए गए। इस टूर्नामेंट में खेले गए अपने तीन मुकाबलों में से लवलीना केवल एक मुकाबले को ही जीत सकी।

इस टूर्नामेंट में लवलीना ने इंग्लैंड की चैंटल रीड को हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं इसके बाद के दोनों मुकाबलों में लवलीना को हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में लवलीना को नगांबा और कियान के साथ हुए अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। हम आपको बताना चाहते है कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली वह भारत की तरफ से एकलौती खिलाड़ी है।
ये भी पढ़ें: सुपर-8 की आठ टीमें पक्की 12 टीमों का हुआ सफाया, जानें कब और कहाँ होगा मुकाबला