BBL 2024-25: नॉकआउट मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को हराकर चैलेंजर में पहुंची सिडनी थंडर
सिडनी थंडर ने बिग बैश लीग 2024-25 के नॉकआउट मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को DLS मेथड के जरिए 21 रनों से हराया।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली Sydney Thunder ने BBL 2024-25 के Knockout मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस की कप्तानी वाली Melbourne Stars को DLS मेथड के जरिए 21 रनों से हराया।
बिग बैश लीग 2024-25 के नॉकआउट मुकाबले में सिडनी थंडर ने बारिश से प्रभावित मैच में मेलबर्न स्टार्स को DLS मेथड के जरिए 21 रनों से हराकर चैलेंजर मुकाबले में जगह बना ली। सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच को बारिश के चलते 19-19 ओवरों का कर दिया गया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही। कप्तान डेविड वार्नर मात्र 2 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज ह्यू वेबजेन ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसके बाद मैथ्यू गिल्क्स ने 18 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
मध्यक्रम में सैम बिलिंग्स (25 गेंदों पर 24 रन) और ओलिवर डेविस (35 गेंदों पर 36 रन) ने टीम को स्थिरता दी। निचले क्रम में टॉम एंड्रूस ने 8 गेंदों पर 13 रन बनाए, जबकि नाथन मैकएंड्रू ने 7 गेंदों पर 9 रन का योगदान दिया। इन प्रयासों की बदौलत सिडनी थंडर ने निर्धारित 19 ओवरों में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए।
मेलबर्न स्टार्स की गेंदबाजी शानदार रही। तेज गेंदबाज टॉम करन और स्पिनर ओसामा मीर ने 4-4 ओवर फेंकते हुए 26-26 रन देकर 2-2 विकेट लिए। उनके अलावा, पीटर सिडल, डग वारेन और कप्तान मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला। स्टार्स के गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 6 अतिरिक्त रन भी खर्च किए।
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत भी निराशाजनक रही। थंडर के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटककर विपक्षी टीम को दबाव में बनाए रखा। स्टार्स की टीम 18 ओवरों में मात्र 114 रन पर ही सिमट गई और उन्हें 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

स्टार्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 21 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। मार्क स्टेकेटी 13 गेंदों पर 18 रनों के साथ अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
Nathan McAndrew ने पांच विकेट लेकर सिडनी थंडर को दिलाई जीत

31 वर्षीय तेज गेंदबाज नाथन मैकएंड्रू (Nathan McAndrew) ने चार ओवरों में 16 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को जीत दिलाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज सैम हार्पर (6), टॉम रोजर्स (1), हिल्टन कार्टराइट (15), मार्क स्टेकेटी (18) और डग वारेन (7) का विकेट अपने नाम किया।
मैकएंड्रू के अलावा, टॉम एंड्रूज ने तीन ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए 2 विकेट और तनवीर संघा ने चार ओवरों में 31 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। अनुभवी स्पिनर क्रिस ग्रीन (तीन ओवरों में 16 रन) को भी एक सफलता मिली।

इस मुकाबले में दोनों टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह DLS मेथड के आधार पर यह मुकाबला सिडनी थंडर के पक्ष में गया। ओलिवर डेविस और मैथ्यू गिल्क्स के बल्ले से महत्वपूर्ण रन आए, जबकि गेंदबाजी में थंडर के गेंदबाजों ने अपनी रणनीति से स्टार्स को काबू में रखा।
सिडनी थंडर की यह जीत नॉकआउट जैसे अहम मुकाबले में उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है। टीम अब चैलेंजर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।