Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में इस समय खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के दौरान आतंकी हमला होने का खतरा मंडराना शुरू हो गया है। इस बीच अब खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादी संगठन स्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के दौरान पाकिस्तान में आतंकी हमला करने की योजना बना रहा है। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि ये आतंकवादी विदेशियों को भी अगवा करने की भी योजना बना रहे हैं। लेकिन अभी तक इन आतंकी हमले का कोई विश्वसनीय स्रोत या पुख्ता साजिश सामने नहीं आई है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों को भी मिली इसकी सूचना :-
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि भारत की खुफिया एजेंसियों को भी अपने विदेशी समकक्षों से इस बारे में जानकारी मिली है। वहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने तो इस आतंकी हमले की सूचना के बाद काफी जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है।

इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि ISKP सलाफी जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट की एक क्षेत्रीय शाखा है। यह मुख्य रूप से दक्षिण-मध्य एशिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय है। क्यूंकि इस आतंकी संगठन ने पहले भी कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।
साल 2009 में हुआ था श्रीलंकाई टीम पर हमला :-

साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुआ हमला भी हुआ था। इसके अलावा पाकिस्तान में वर्ष 2024 में शंगला में चीनी इंजीनियरों पर भी एक हमला हुआ था। तभी तो इन घटनाओं ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। वहीं साल 2024 में आइएसकेपी से जुड़े अल अजैम मीडिया ने 19 मिनट का एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि क्रिकेट इस्लाम के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम का आधुनिक हथियार है।
पाकिस्तान में अभी खेले जाने हैं 7 मैच :-

अभी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में एक सेमीफाइनल सहित कुल 7 मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें से 3 मैच रावलपिंडी, 3 लाहौर और एक कराची में खेला जाना है। वहीं इन मैचों में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें खेलेंगी। अब इस दौरान आतंकी हमले की सूचना ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।