Champions Trophy: इस दिन आएगा चैंपियंस ट्रॉफी पर अंतिम फैसला, आईसीसी ने बढ़ाई इसकी तारीख
Champions Trophy: पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फैसला 5 दिसंबर को आना था। लेकिन अब इसकी तारीख को बढाकर 7 कर दिया गया है।
Champions Trophy: इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का आयोजन पाकिस्तान में होना है। लेकिन अभी तक भी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है। तभी तो अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आईसीसी क्या फैसला लेने वाली है। इसको लेकर अब इंतजार काफी बढ़ता ही जा रहा है।
क्यूंकि इसकी 2 मीटिंग के बाद आईसीसी ने इसके लिए 5 दिसंबर को भी एक बैठक इसी मुद्दे पर बुलाई थी। लेकिन इस तारीख को बुलाई गई (Champions Trophy) मीटिंग में भी इसका कोई भी हल नहीं निकल सका है। तभी तो इसके चलते हुए अब इस मेगा इवेंट पर आखिरी निर्णय की तारीख को आईसीसी ने आगे बढ़ा दिया है।
इस तारीख को आएगा अंतिम निर्णय :-
आईसीसी ने 5 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फैसला लेने के लिए सभी बोर्ड के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी। वहीं इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर कोई भी अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए अगली बैठक अब 7 दिसंबर को होनी है। तभी तो इसी दिन इसके लिए अंतिम फैसला आने की भी उम्मीद है।
फैसला आने में क्यों हो रही देरी :-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए फैसले में हो रही देरी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार बताया जा रहा है। क्यूंकि बीसीसीआई ने पहले ही अपनी टीम को सुरक्षा कारणों के चलते हुए पाकिस्तान में न भेजने का मन बना लिया है। तभी तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसके लिए हाईब्रिड मॉडल की मांग कर रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले इस हाईब्रिड मॉडल को मानने को तैयार नहीं था। लेकिन अब वह नई शर्तों के साथ इस हाईब्रिड मॉडल को मानने के लिए तैयार हो गया है। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी अब अगले 7 साल तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy) जो भारत में आयोजित होने है, उनके लिए भी हाईब्रिड मॉडल चाहती है।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान की इस शर्त को मानने को तैयार नहीं है। वहीं इन दोनों बोर्डों के बीच की इसी वजह के चलते हुए अभी तक भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर कोई भी निर्णय नहीं हो पाया है। इसके अलावा अब आने वाली 7 तारीख को इसपर अंतिम निर्णय आने की पूरी उम्मीद है।
पाकिस्तान है Champions Trophy 2025 का अधिकृत आयोजक :-
साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान ही है। क्यूंकि यह आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट फरवरी से मार्च में पाकिस्तान में ही आयोजित होने वाला है। तभी तो पाकिस्तान में इस बड़े टूर्नामेंट (Champions Trophy) के आयोजन के लिए कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के लिए हाईब्रिड मॉडल की मांग की है। जिसके चलते हुए इस बड़े इवेंट के आयोजन स्थल और मोड पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में अपनी टीम के लिए सुरक्षा कारणों के चलते इस हाईब्रिड मॉडल की मांग आईसीसी के सामने की है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।