आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बेहद मजबूत बल्लेबाज़ी प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस अहम मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सीजन का पहला और आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा।
ऋषभ पंत की तूफानी वापसी
आईपीएल 2025 में अब तक फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने आज आखिरकार अपनी क्लास दिखाई और सिर्फ 61 गेंदों पर 118* रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए और लगभग हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। यह पंत की इस सीजन में केवल दूसरी 50+ रनों की पारी भी रही। इससे पहले वे लगातार फ्लॉप हो रहे थे और उनकी फॉर्म को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन आज उन्होंने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
मिचेल मार्श ने दी तेज़ शुरुआत
लखनऊ की शुरुआत आक्रामक रही। मिचेल मार्श ने 37 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने पहले विकेट के लिए मैथ्यू ब्रीट्ज़के के साथ 25 रन और फिर पंत के साथ मिलकर 152 रनों की बड़ी साझेदारी निभाई। मार्श की पारी ने टीम को तेज़ रफ्तार दी, जिससे पंत को भी खुलकर खेलने का मौका मिला।
डेथ ओवरों में भी नहीं रुकी रनगति
पारी के आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन और पंत ने रनगति बनाए रखी। पूरन ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि अंत में अब्दुल समद 1 रन पर नाबाद लौटे। आखिरी 5 ओवरों में लखनऊ ने 67 रन जोड़े। इससे साफ है कि टीम ने पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक रन बनाने की लय को नहीं टूटने दिया।
RCB की गेंदबाज़ी रही फीकी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ों के लिए यह पारी बेहद कठिन रही। हालांकि, इसके बावजूद नुवान तुषारा ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी की और 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट लिया। उनके अलावा, भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 46 रन खर्च किए और मार्श के रूप में एक विकेट हासिल किया। रोमेरियो शेफर्ड ने भी एक विकेट लिया, लेकिन 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए। वहीं, यश दयाल और सुयश शर्मा को खास सफलता नहीं मिली और ये दोनों भी काफी महंगे साबित हुए।
पंत की पारी से बढ़ी RCB की मुश्किलें
ऋषभ पंत की इस ऐतिहासिक पारी ने RCB के सामने अब बेहद कठिन लक्ष्य खड़ा कर दिया है। उन्हें यह मैच जीतने के लिए 228 रन बनाने होंगे, जिससे वह आईपीएल 2025 में लीग स्टेज समाप्त होने तक टॉप 2 में रहेंगे और क्वालिफायर 1 खेलने के हकदार होंगे। इसके अलावा, यदि वह ये मैच हार जाते हैं, तो उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।