Who is Saurabh Netravalkar: Saurabh Netravalkar इस टी 20 विश्व कप 2024 में अमेरिका का वह स्टार खिलाड़ी है जिसने गजब का खेल दिखते हुए पूर्व विश्व चैंपियन पाकिस्तान को हरवाने में बहुत ही अहम योगदान दिया। हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि गुरुवार को हुए टी 20 विश्व कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान की विश्व चैंपियन टीम को सुपर ओवर में 5 रन से हरा कर बहुत बड़ा उलटफेर कर डाला है।

गुरुवार को खेले गए मैच में अमेरिका की इस जीत में तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। सौरभ नेत्रवलकर ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 13 रन देकर पाकिस्तान के 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। तभी तो सौरभ नेत्रवलकर ने अपने शानदार खेल के दम पर अमेरिका को ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन पाकिस्तान की टीम सुपर ओवर में 5 रन की बहुत बड़ी जीत दिलाई। टी 20 विश्व कप 2024 में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ ही अमेरिका की दो जीत हो गई है।
अमेरिका ने पाकिस्तान को दी पटखनी :-
इस मुकाबले में टॉस हारकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जब इस लक्ष्य को अमेरिका की टीम बनाने के लिए आई तो वह भी केवल 159 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने 50 रन बनाये। उन्होंने 38 गेंद खेल कर सात चौके और एक छक्का लगाया।

इस मुकाबले में एंड्रीज गौस ने भी 35 रनों की पारी खेली। एंड्रीज गौस ने कप्तान मोनांक पटेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी निभाई। वहीं आरोन जोन्स ने भी 26 गेंद खेलकर नाबाद 36 रनों की पारी खेली। नितीश कुमार ने भी इस मुकाबले में नाबाद 14 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 159 रन के स्कोर तक पहुँचा कर मैच को टाई करवा दिया। लेकिन इसके बाद हुए सुपर ओवर में अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 5 रनों से हरा दिया।
Saurabh Netravalkar, कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? :-
हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि जिस सौरभ नेत्रवलकर ने अमेरिका की टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वो मूल रूप से एक भारतीय खिलाड़ी है। तभी तो सौरभ नेत्रवलकर का भारत के साथ बहुत ही गहरा रिस्ता है। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई { भारत }में हुआ था। भारत के घरेलु क्रिकेट में सौरभ नेत्रवलकर मुंबई के लिए खेल चुके है। सौरभ नेत्रवलकर चर्चा में तब आये थे जब उन्होंने साल 2008 – 09 के सीजन में खेली गई कूच बिहार ट्रॉफी में केवल 6 मैचों में ही 30 विकेट चटका दिए थे।

इस तरह से उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी खेलकर भारत में सनसनी मचा दी थी। सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए साल 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके है। साल 2010 के इस अंडर-19 वर्ल्ड कप के समय उनके साथ केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने भी खेला था। साल 2010 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सौरभ नेत्रवलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे।
Saurabh Netravalkar, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद अमेरिका में बस गए सौरभ नेत्रवलकर :-
इसके बाद पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाने के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने क्रिकेट से दूर रहने का काफी कठिन फैसला किया। लेकिन जब उन्होंने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग पूरी कर ली तो वो अमेरिका में जाकर बस गए। अमेरिका में जाकर सौरभ नेत्रवलकर ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ओरेकल कंपनी में काम करने लग गए। लेकिन कंपनी में काम करने के साथ – साथ उन्होंने क्रिकेट भी खेलना जारी रखा। अमेरिका के लिए अब तक सौरभ नेत्रवलकर ने 48 वनडे मुकाबले खलते हुए कुल 73 विकेट लिए है। उन्होंने अमेरिका के लिए 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 27 विकेट चटकाए है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने सुपर ओवर में रचा इतिहास, पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर
1 Comment
Pingback: NAM vs SCO, T20 WORLD CUP 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 12 वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने दी नामीबिया को 5 विकेट से पटखनी - Sports Digest