इस वक्त विश्व क्रिकेट में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम गूंज रहा है। इसकी वजह उनके डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाना है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा और जयसवाल दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाया। इन दोनों के बीच 229 रन की शानदार साझेदारी हुई। ये ही कारण है कि अभी मैच में भारत की स्थिति मजबूत हुई है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जयसवाल अभी भी क्रीज पर टीके हुए हैं। जयसवाल के अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं।
जयसवाल ने बनाया ये रिकॉर्ड
21 साल के इस बल्लेबाज ने घर से बाहर अपने पहले ही मैच में शतक लगाकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। हांलाकि इससे पहले पृथ्वी शॉ ने भी अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था, लेकिन उनका शतक राजकोट के मैदान पर आया था। इसके अलावा जायसवाल विदेशी धरती पर पहले ही मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वो अभी 143 रन बनाकर क्रीज में मौजूद हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था। उन्होंने साल 1996 में इग्लैंड के खिलाफ 131 रन बनाए थे।
Oh YEShasvi! 👏 👏
A HUNDRED on debut! 💯
What a special knock this has been! 🙌🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd#TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/OkRVwKzxok
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के लिए एक दूसरे से भिड़े इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के PM
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: This special record was registered in the name of Rohit