4 चर्चित महिला खिलाड़ी जिन्होंने किया है समलैंगिक विवाह

कौन हैं वों महिला खिलाड़ी ….

Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done Same-Sex Marriage

खेल की दुनिया में अक्सर हम लोगों को नई- नई चीजे देखने को मिलते रहते हैं। चाहे फिर बात क्रिकेट की हो या फिर फुटबॉल या अन्य खेलों की। खेल की दुनिया में काफी ऐसे चर्चित खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने हुनर के बल पर दुनिया में राज कर रहे हैं तो कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपने हुनर और अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी फेमस हैं। 

यदि बात करें उन महिला खिलाड़ियों की, जिन्होंने अपने जीवन साथी के रूप में अपने ही लिंग के पार्टनर को चुना है। वैसे तो दुनिया में कई महिला खिलाड़ियों ने समलैंगिक विवाह किया है, लेकिन कुछ महिला खिलाड़ियों ने समलैंगिक विवाह करके फैंस को हैरानी में डाल दिया। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं 4 ऐसी चर्चित महिला खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने समलैंगिक विवाह किया है साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर समलैंगिक विवाह होता क्या है। 

क्या होता है समलैंगिक विवाह 

Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done Same-Sex Marriage
Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done / getty

यह एक ऐसे विवाहों में से एक है जो एक ही लिंग के दो विपरीत-लिंगी युगलों की तरह समान कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के साथ एक औपचारिक मिलन में एक साथ आते है।  

4. नतालिया सीवर

Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done Same-Sex Marriage
Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done / getty

 इंग्लैंड की तेज गेंदबाज नतालिया सीवर ने अपने साथी खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट के साथ साल 2022 में साथी रचा ली थी। सीवर के नाम टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड दर्ज है।

हालाँकि उन्होंने टेस्ट मैच ज्यादा नहीं खेला है लेंकिन वनडे में उनके नाम 91 वनडे मुकाबले में 5 शतक और 18 अर्धशतक के सहारे 2829 रन बनांए हैं तो वहीं उन्होंने 8 टेस्ट मुकाबलों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 512 रन बनाए हैं। बता दें कि, उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट और वनडे क्रिकेट में 63 विकेट दर्ज है। 

3. जीस जोनासेन

सम्बंधित खबरें
Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done Same-Sex Marriage
Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done / getty

ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर और दिग्गज महिला खिलाड़ी जीस जोनासेन ने भी समलैंगिक विवाह किया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है और उन्होंने वर्ल्ड टाइटल का खिताब भी जीत चुकी हैं।

जोनासेन ने सराह वियर्न से शादी की है। बात करें जोनासेन के क्रिकेट करियर पर तो उन्होंने 4 टेस्ट मैच में 6 विकेट, 85 वनडे में 131 विकेट और 94 टी20 इंटरनेशनल मैच में 87 विकेट झटके हैं। 

2. डेनियल वेट 

Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done Same-Sex Marriage
Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done / getty

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वेट ने समलैंगिक शादी रचाई है। वेट ने लंदन में एक फुटबॉल क्लब की हेड जार्ज हाज से शादी की तस्वीरें शेयर की थी। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि मिस्टर एंड मिसेज। बता दें कि दोनों कपल ने अपने प्यार का इजहार साल 2023 में ही कर लिया था।

डेनियल वेट ने शादी के पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। इसके अलावा डेनियल वेट महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खास दोस्त भी हैं जब भी अर्जुन इंग्लैंड जाते हैं या फिर डेनियल जब भी भारत आती हैं तो वें दोनों एक दूसरे से जरुर मिलते हैं। 

1. दुती चंद 

Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done Same-Sex Marriage
Same-Sex Marriage: 4 Famous Female Players Who Have Done / getty

भारतीय महिला स्प्रिंटर धावक दुती चंद ने भी समलैंगिक विवाह किया है। उन्होंने अपने दोस्त के साथ ही शादी की है। दुती चंद एशियन गेम्स से लेकर साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। हालाँकि भारत में समलैंगिक विवाह के मामले बहुत ही कम देखे जाते हैं।   

यह भी पढ़ें:- 7 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में बनाए हैं 10 हजार से ज्यादा रन

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More