Best Footballers To Wear Number 10 Jersey: फुटबॉल के खेल में कुछ खिलाड़ियों की जर्सी का नंबर काफी चर्चित है। जैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी नंबर 7 लगभग सभी फुटबॉल प्रेमियों को मालूम होगा। ठीक उसी तरह नंबर 10 की जर्सी लियोनेल मेस्सी जैसे दिग्गज के चलते पहचानी जाती है।
फुटबॉल इतिहास में कई सारे खिलाड़ी नंबर 10 की जर्सी पहन चुके हैं और वर्तमान समय में भी कई फुटबॉलर ऐसे हैं, जो इस नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी फुटबॉल जगत में काफी चर्चित भी हैं। यहाँ हम आपको उन 7 बेहतरीन फुटबॉलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने नंबर 10 की जर्सी पहनी है।
ये हैं वो 7 बेहतरीन फुटबॉलर जिन्होंने पहनी है नंबर 10 की जर्सी – Best Footballers To Wear Number 10 Jersey
7. लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi)

वर्तमान समय में फुटबॉल जगत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेस्सी नंबर 10 की जर्सी पहनते हैं, जिसके बारे में शायद सभी फुटबॉल फैन अच्छी तरह से जानते हैं। मेसी ने अपने करियर में 45 अलग-अलग खिताब जीते हैं, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप का खिताब भी शामिल है। वह वर्तमान समय में सबसे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी हैं। बता दें कि, मेसी अब भी क्लब और अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय हैं।
6. ज़िनेदिन ज़िदान (Zinedine Zidane)

पूर्व फ्रांसीसी मिडफील्डर ज़िनेदिन ज़िदान अपने समय के बेहतरीन फुटबॉलर्स में शुमार रहे हैं। नंबर 10 की जर्सी पहनकर उन्होंने मैदान पर कई अद्भुत कारनामे किए। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्रांस के लिए 108 मुकाबले खेलने के अलावा अपने सीनियर क्लब करियर में कांस, BORDEAUX, जुवेंटस और रियल मेड्रिड जैसी टीमों की ओर से 506 मुकाबले खेले थे।
5. डिएगो माराडोना (Diego Maradona)

अर्जेंटीना के पूर्व महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का नाम भी उन फुटबॉलर्स की सूची में शुमार है, जो नंबर 10 की जर्सी पहना करते थे। माराडोना ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में अर्जेंटीना सीनियर टीम के लिए 91 मुकाबले और सीनियर क्लब करियर में अर्जेंटिनोस जूनियर्स, बोका जूनियर्स, सेविला, नेवेल्स ओल्ड ब्वायज, बोका जूनियर्स, बार्सिलोना और नेपोली जैसे क्लबों की ओर से 491 मुकाबले खेले थे। यह भी बता दें कि माराडोना अर्जेंटीना की ओर से 1986 का फीफा वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं।
4. डेनिस बर्गकैम्प (Dennis Bergkamp)

पूर्व डच फुटबॉलर डेनिस बर्गकैम्प अपने समय के बेहतरीन फुटबॉलर्स में गिने जाते थे। वह भी नंबर 10 की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरा करते थे। बता दें कि, बर्गकैम्प ने अपने करियर में अजाक्स, इंटर मिलान और आर्सेनल जैसे क्लबों की ओर से 552 मुकाबले खेले थे, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 79 मैचों में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व भी किया था।
3. वेन रूनी (Wayne Rooney)

इंग्लैंड के पुर्व फुटबॉलर वेन रूनी ने अपने सीनियर फुटबॉल करियर में 569 क्लब मुकाबले और 120 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने अपने क्लब करियर में सबसे ज्यादा मैनचेस्टर यूनाइटेड और एवर्टन जैसे प्रतिष्ठित क्लबों का प्रतिनिधित्व किया। रूनी भी नंबर 10 की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरा करते थे।
2. रोनाल्डिन्हो (Ronaldinho)

ब्राज़ील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने अपने करियर में कई सारे खिताब अपने नाम किए। वह फीफा वर्ल्ड प्लेयर और बैलन डी’ओर पुरस्कार भी जीत चुके हैं। उन्होंने अपने क्लब करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन, बार्सिलोना, एसी मिलान, फ्लामेंगो, एटलेटिको मिनेइरो, क्वेरेटारो और फ्लूमिनेन्ज़े जैसे क्लबों का प्रतिनधित्व किया था और 511 मैचों में 205 गोल दागे थे। इसके अलावा, वह ब्राज़ील की ओर से 97 मैचों में 37 गोल भी दाग चुके हैं।
1. पेले (Pele)

ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले को 20वीं सदी के सबसे महान फुटबॉलर्स में गिना जाता है। उन्होंने अपने क्लब करियर में 647 मैचों में 606 गोल दागे थे, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्राज़ील के लिए 97 मैचों में 77 गोल किए थे। पेले भी नंबर 10 की जर्सी पहनकर मैदान में उतरा करते थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।