Boxing: मुक्केबाज निशांत देव ने की पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत, एल्टन विगिन्स को हराया
Boxing: भारत के मुक्केबाज निशांत देव ने अपने पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत की है।

Boxing: भारत के मुक्केबाज निशांत देव ने अपने पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत की है। इस मुकाबले के पहले दौर में (Boxing) खेलते हुए निशांत ने विगिन्स को दो बार नीचे गिराया। इसके बाद तब रैफरी ने इस फाइट को ही रोक दिया। इस (Boxing) मुकाबले में भारतीय तिरंगे की जैकेट पहने हुए निशांत देव ने अपने शानदार मुक्के जड़कर अपने विरोधी खिलाड़ी पर दबदबा बनाया।
Boxing निशांत देव ने एल्टन विगिन्स को हराया :-
भारत के स्टार मुक्केबाज निशांत देव ने लास वेगास के कॉस्मोपोलिटन में खेलते हुए सुपर वेल्टरवेट वर्ग में अमेरिका के एल्टन विगिन्स को हरा दिया है। जिसके चलते हुए उन्होंने अपने (Boxing) पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत कर दी है। भारतीय मुक्केबाज ने छह दौर के मुकाबले के पहले दौर में ही तकनीकी नॉकआउट के चलते हुए कुछ सेकेंड रहते हुए जीत दर्ज की।

निशांत देव और एल्टन विगिन्स के बीच जब पहले दौर का (Boxing) मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जब पहले दौर में केवल 20 सेकेंड बचे थे तब रैफरी ने मैच को ही रोक दिया। इस बीच उन्होंने अपने विरोधी विगिन्स को दो बार नीचे गिराया। भारतीय तिरंगे की जैकेट पहने हुए आत्मविश्वास से भरे निशांत ने अपने शानदार मुक्के जड़कर विगिन्स पर दबदबा बनाया।

यह (Boxing) मैच डिएगो पैचेको बनाम स्टीव नेल्सन अंडरकार्ड का हिस्सा था।अपनी इस जीत के बाद भारत के निशांत देव ने कहा कि, “मैं इस (Boxing) जीत के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। क्यूंकि मैं पिछले 15 साल से इस पल का सपना देख रहा था। वहीं आज मैं सबसे बड़ी रिंग में खड़ा हूं। अपनी यह जीत मैं भारत को समर्पित करता हूं।

आज गणतंत्र दिवस है और मेरे पिता का जन्मदिन भी है इसलिए मैं इसे उन्हें भी समर्पित करता हूं।” अभी हाल के कुछ दिनों में निशांत देव का (Boxing) काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके चलते हुए ही भारत के स्टार मुक्केबाज देव ने पेरिस ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था। अब उन्होंने प्रोमोटर एडी हर्न एंड मैचरूम बॉक्सिंग के साथ करार किया है।

इसके अलावा साल 2013 में (Boxing) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रहे देव अभी पूर्व पेशेवर मुक्केबाज रोनाल्ड सिम्स से भी इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि, “भारत की तरफ से पहले विश्व चैंपियन बनने का रास्ता अब शुरू होता है। क्यूंकि अभी तक किसी भी भारतीय ने ऐसा नहीं किया है। मैं भारत से पहला विश्व चैंपियन बनना चाहता हूं और एक विरासत बनाना चाहता हूं।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।