आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच 9 मई से चेम्सफोर्ड में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज 14 मई तक चलेगी, जिसकी घोषणा आयरलैंड क्रिकेट ने की। ये सीरीज इस साल होने वाले विश्व कप के मद्देनजर काफी अहम होने वाली है, क्योंकि इसमें जो टीम जीत दर्ज करेगी वो संभावित रूप से प्रत्यक्ष स्थान प्राप्त करेगी और ये तब संभव हो पाएगा जब वे सुपर लीग की तीन मैचों में जीत दर्ज करेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने पहले ही 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि वर्तमान समय में आयरलैंड की टीम 11वें स्थान पर है।
तीन मैचों की श्रंखला से पहले आयरलैंड की ए टीम बांग्लादेश के साथ 50 ओवर के अभ्यास मैच खेलेगी। ये सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि बांग्लादेश के सामने अपने होम कंडीशन में आयरलैंड की टीम को भी कम नहीं आका जा सकता है। 2019 में भी आयरलैंड और बाग्लादेश के बीच एक रोमांचक मैच हुआ था और इसे आयरलैंड की टीम ने अपने नाम किया था।
आयरलैंड-बाग्लादेश का वनडे शेड्यूल
वार्म-अप मुकाबला
5 मई- आयरलैंड वॉल्व्स वनाम बांग्लादेश- वनडे मैच
विश्व कप सुपर लीग सीरीज
9 मई- आयरलैंड बनाम बांग्लादेश- पहला वनडे- (चेम्सफोर्ड), सुबह 10.45 बजे
12 मई- आयरलैंड बनाम बांग्लादेश- दूसरा वडने- (चेम्सफोर्ड), सुबह 10.45 बजे
14 मई- आयरलैंड बनाम बांग्लादेश- तीसरा वनडे- (चेम्सफोर्ड), सुबह 10.45 बजे
आयरलैंड का स्क्वॉड
एंड्रयू बालबिर्नी (कप्तान), पेमब्रोक, मार्क अडायर, कर्टिस कैम्पर, गैरेथ डेलानी, जार्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिग, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, क्रेग यंग।